5 Dariya News

युवाओं को नशेड़ी बता कर सत्ता हासिल करना चाहते हैं आप और कांग्रेस- मनजिंदर सिंह सिरसा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 11-Dec-2016

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी नशों का डर दिखा कर युवाओं के वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं।  दोनों दल एक ओर युवाओं को नशेड़ी बता कर अपमानित कर रहे हैं और दूसरी ओर उन्हीं के बूते अपने चुनावी नैय्या पर लगाने के मंसूबे पाल रहे रहे हैं.पंजाब के उपमुख्यमंत्री के सलाहकार और शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इसे दोनों दलों कि घटिया पैंतरेबाज़ी करार दिया है. उन्होंने कहा कि आप सुप्रीमों अरविन्द केजरीवाल पंजाब के 40 लाख युवाओं को नशेड़ी करार दे चुके हैं।  यहां तक कि उन्होंने लोगों से इन नशेड़ियों का इलाज करवाने के लिए आप को सत्ता में लाने की अपील भी की है.केजरीवाल की तर्ज़ पर कांग्रेस के युवराज राहुल गाँधी पंजाब के 70 फीसदी युवाओं को नशेड़ी बता कर प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए लोगों से कांग्रेस के हाथ मज़बूत करने की मांग कर चुके हैं। सिरसा ने कहा कि हैरानी तो यह है कि एक तरफ दोनों पार्टियां नौजवानों को नशेड़ी बता रही हैं और दूसरी ऒर इन्हीं युवाओं से वोटों कि उम्मीद भी कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अगर पंजाब के नौजवान नशेड़ी हैं तो दोनों पार्टिया अपनी अपनी  रैलियों में उन्हें इकठ्ठा करती ही क्यों हैं।

आप ने तो सब से ज़्यादा टिकट ही युवा उम्मीदवारों को दिए हैं. तो क्या आम आदमी पार्टी राज्य में नशेड़ियों की सरकार बनाना चाहती है. या तो आप नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों के सहारे सरकार बनाना चाहती हैं या फिर नशे का डर दिखा कर उन का समर्थन हासिल  करना चाहती है।उन्होंने कहा कि कुल मिला कर कांग्रेस और आप दोनों मिल कर अपने राजनीतिक हितों के लिए पंजाब के युवाओं का मानसिक और सामाजिक शोषण कर रहे हैं. जबकि हकीकत इससे कोसों दूर है. पंजाब पुलिस की भर्ती के दौरान सात लाख युवाओं के डोप टेस्ट में महज सवा फीसदी नौजवान नशों के शिकार पाए गए.पंजाब में सिर्फ दो फीसदी युवा नशे का शिकार हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के नौजवान खिलाडियों के रूप में ज़्यादा जाने जाते हैं. अगर पंजाब के युवा नशेड़ी होते तो कांग्रेस और आप उन्हें अपने आस पास भी फटकने नहीं देते. अकाली भाजपा सरकार ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में युवाओं को खेलों की ऒर प्रेरित किया है, इसके लिए बड़े स्तर पर काम किया गया है. पिंडों में हज़ारों की तादाद में जिम और खेल किटें बांटी गयी हैं. बीसियों नए खेल स्टेडियम बनाये गए हैं। कबड्डी जैसे ग्रामीण खेलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाया गया है. ऐसे ही युवा खिलाड़ी और खेल प्रेमी अकाली भाजपा को तीसरी बार सात में लाकर पंजाब की असली ताकत का जलवा दिखाएंगे।