5 Dariya News

लारेंस पब्लिक स्कूल में वार्षिक समागम दौरान छात्रों ने कला व खेल के सुमेल की बेहतरीन पेशकाश की

छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए: डिप्टी कमिश्नर मांगट

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 11-Dec-2016

लारेंस पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सेक्टर 51 के जुनियर छात्रों के लिए कैंपस में वार्षिक दिवस का आयोजन किया गया। 33वें स्थापना दिवस को समर्पित इस जुनियर वार्षिक दिवस में छोटे छोटे बच्चों ने स्टेज पर अपनी कला का प्रदर्शन व खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्कूल की प्रिंसीपल वीना मल्होत्रा व मुख्यातिथी मोहाली के डिप्टी कमिश्नर आईएएस दलजीत सिंह मांगट ने इस समागम की शुरुआत द्वीप प्रज्जवलित कर की। इसके बाद एक के बाद एक छात्रों ने स्टेज पर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने एक ओर जहां विभिन्न राज्यों के लोकनाच पेश करके माहौल को संगीतमय बना दिया वहीं दूसरी ओर छोटे खिलाडिय़ों ने एथलैटिक ईवेंटस में मैदान पर अपना दम खम दिखाते हुए एक दूसरे को सख्त टक्कर दी। इस अवसर पर छात्रों द्वारा जहां विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया वहीं छात्रों द्वारा उल्टी दौड, टोपी दौड, डड्डू दौड आदि कई रोचक खेल भी पेश किए जिनका उपस्थित अतिथियों ने बेहद लुत्फ उठाया। इसके साथ ही छात्रों द्वारा हर्डल रेस, जलेबी दौड, तीन टंगडी दौड, निंबू दौड आदि पेश करके सभी का भरपूर मनोरंजन किया।इस अवसर पर मुख्यातिथी डीसी मांगट ने छात्रों द्वारा पेश की गई प्रतिभा व रोचक खेलों की प्रशंसा करते हुए सभी छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में भी बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही विभिन्न ईवेंटस में विजयी खिलाडियों को डीसी मांगट व प्रिंसीपल वीना मल्होत्रा ने इनाम वितरित किए।