5 Dariya News

सी.जी.सी. झंजेडी में फैशनईस्टा-16 इंटर स्कूल मुकाबलों का आयोजन, दून स्कूल पंचकूला रहा ओवराआल विजयी

बच्चों के भीतर छिपे गुण पहचानने के लिए करवाए गए मुकाबलों के बेहतरीन परिणाम मिले: प्रेसिडेंट धालीवाल

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 08-Dec-2016

चंडीगढ़ गु्रप आफ कालेजिस के झंजेडी कालेज द्वारा स्कूली छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने के उद्देश्य से फैशनईस्टा-16 नामक एक फैशन डिजाईन व फैशन टैक्नोलाजी के मुकाबलों का आयोजन किया गया। इन मुकाबलों में चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला, पटियाला, बनूड, डेराबस्सी, लालडू व राजपुरा के 16 स्कूलों व कालेजों के छात्रों ने भाग लेते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फैशन से जुड़े इन मुकाबलों की थीम आने वाले कल का फैशन रखा गया, जबकि इसे पुरातन, पश्चिमी व आधुनिक तीन कैटेगिरियों में वितरित किया गया। इस दौरान फैशन डिजाईन व टैक्नालाजी के सुमेल स्केच से बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन करते हुए खूबसूरत डिजाईनों की पेशकश दी। इस अवसर पर लैकमे फैशन वीक के अनुप्रीत सिद्धू चीफ जज थे। अनुप्रीत सिद्धू भी छात्रों द्वारा बनाए गए डिजाईंस से काफी प्रभावित नजर आए। इस दौरान उन्होंने छात्रों को उनके सफल कैरियर के नुक्ते समझाते हुए अपनी कला में और निखार लाने के लिए प्रेरित किया।

इन मुकाबलों में दक्षिणी फैशन की कैटेगिरी बी एन खालसा कालेज पटियाला की चरणजीत कौर, जी जी एम एस एस सेक्टर 18 की मुसकान सहगल व जैसमीन रावत विजयी रहीं। जबकि सविता व नेहा जी जी एम एस सेक्टर 8 व बी एन खालसा कालेज पटियाला की जसप्रीत कौर मार्डन कैटेगिरी में विजयी रहीं। पुरातन कैटेगिरी में पूनम व पुरणिमा जी जी एम एस सेक्टर 8 चंडीगढ़ व दून इंटरनेशनल स्कूल पंचकूला विजयी रहीं। जबकि ओवरआल ट्राफी दून इंटरनेशनल स्कूल, पंचकूला ने हासिल की।इस अवसर पर सीजीसी के प्रेसिडेंट रशपाल सिंह धालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हर बच्चे के भीतर कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है, बस जरुरत होती है उसकी प्रतिभा की पहचान करने की। इस मुकाबले दौरान जहां छात्रों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को उजागर करने का अवसर मिला वहीं उन्होंने आने वाले मुकाबले भरी जिंदगी को समझने का अवसर भी मिलता है। इस दौरान छात्रों के परिणाम भी उम्मीद से कहीं अधिक अच्छे थे। सीजीसी के डायरेक्टर जरनल डा जी डी बंसल ने इस अवसर पर विजयी छात्रों को बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।