5 Dariya News

पाकिस्तान का विमान दुर्घटनाग्रस्त

5 Dariya News

इस्लामाबाद 07-Dec-2016

घरेलू उड़ान पर इस्लामाबाद जा रहा पाकिस्तान का एक विमान बुधवार को खैबर पख्तूनवा प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में चालक दल सहित 47 लोग सवार थे। डॉन समाचार पत्र ने कहा कि सरकारी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) द्वारा संचालित इस छोटे विमान में सवार यात्रियों में जाने माने पॉप गायक से ईसाई मत प्रचारक बने जुनैद जमशेद भी शामिल थे।विमान उत्तरी शहर चितराल से इस्लामाबाद के लिए उड़ान पर था। वायु यातायात नियंत्रण संपर्क खोने से यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।समाचार पत्र ने वैश्विक विमानन प्रहरी एविएशन हेराल्ड के हवाले से कहा कि विमान एबटाबाद के निकट इंजन में दिक्कत की वजह दुर्घटनाग्रस्त हुआ। खैबर पख्तूनवा के एक पुलिस अधिकारी लायक शाह ने कहा कि विमान प्रांत के हवेलियन इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

सेना की मीडिया शाखा, इंटर सिर्विसिस पब्लिक रिलेशन ने कहा कि सैनिकों और सेना के हेलीकॉप्टर को दुर्घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।विमान ने चितराल से अपराह्न् 3.30 बजे उड़ान भरी, और उसे इस्लामाबाद के बेनजीर भुट्टो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 4.40 बजे उतरना था। लेकिन यह शाम 4.30 बजे राडार से गायब हो गया।पीआईए के प्रवक्ता डेनियल गिलानी ने इससे पहले कहा कि विमान गायब हो गया है और उसका पता लगाने का प्रयास जारी है।गिलानी ने कहा, "हमें दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पीआईए के एटीआर-42 विमान, जिसका संचालन पीके-661 के रूप में होता है, और उसमें 40 यात्री सवार थे, का संपर्क चितराल से इस्लामाबाद जाते समय नियंत्रण टॉवर से टूट गया है।"उन्होंने कहा, "सभी संसाधनों से विमान के बारे में पता लगाने की कोशिश जारी है।"