5 Dariya News

भारतीय सेना द्वारा इंडो ग्लोबल गु्रप में कमिश्न के लिए भर्ती का आयोजन

ट्राई सिटी के ३० विद्यार्थियों का चयन

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 07-Dec-2016

भारतीय सेना द्वारा इंडो ग्लोबल कालेजिस में सेना में भर्ती के लिए प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन किया गया। इस प्लेसमेंट ड्राईव का आयोजन युनवर्सिटी एंट्री स्कीम के लिए सेना में पक्के तौर पर कमिश्न के लिए किया गया, जिसमें ट्राईसिटी के कई कालेजों ने हिस्सा लिया। इस भर्ती का नेतृत्व सेना द्वारा कमांडिंग अधिकारी कर्नल पंकज द्वारा किया गया, जबकि  मेजर मोहन सिंह और उनकी टीम ने उनका साथ देते हुए ३०म्मीदवारों का चयन किया। ट्राईसिटी के लगभग ३५० विद्यार्थियों द्वारा देश की सेवा के लिए अपना योगदान देने के लिए कमिश्न लेने के लिए अपनी किसमत आजमाई।काबिलेजिक्र है कि युनिवर्सिटी एंट्री स्कीम के तहत इंजीनियरिंग के प्री फाईनल के विद्यार्थी अगर इंजीनियरिंग की डिग्री व कैंपस इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो उन्हें सीधा एसएसबी की फाईनिल इंटरव्यू के लिए चुन लिया जाता है। इस चयन दौरान डाक्यूमेंट चैकिंग, शारीरिक माप व फिटनेस टेस्ट, मैडिकल चैकअप, मैरिट लिस्ट का चयन व तरतीब अनुसार उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। इस कार्य के दौरान कुल ३०म्मीदवारों का चयन किया गया। कर्नल शर्मा ने जानकारी देते हुए बतया कि फाईनल चयन के बाद इन उमीदवारों को देहरादून स्थित मिल्ट्री अकादमी में एक वर्ष की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद उन्हें कमिश्न दिया जाएगा। इसके साथ ही दो वर्ष के कमिश्न के बाद सिन्योरिटी दे दी जाएगी।इस अवसर पर इंडो ग्लोबल गु्रप के चेयरमैन सुखदेव कुमार सिंगला ने चुने गए उमीदवारों को बधाई देते हुए बताया कि उनके लिए यह गर्व की बात है कि गत ७ वर्षों से इंडो ग्लोबल गु्रप में भारतीय सेना द्वारा नोडल सेंटर बनाकर योग्य उमीदवारों का चयन किया जा रहा है। उन्होंनें विद्यार्थियों को देश की सेवा के लिए आगे आते हुए बढ़ चढ़कर सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया।