5 Dariya News

12 लाख करोड़ रुपये मूल्य के पुराने नोट जमा हुए : आरबीआई

5 Dariya News

मुंबई 07-Dec-2016

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कहा कि आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद से अब तक लोगों ने 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों के करीब 12 लाख करोड़ रुपये जमा कराए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर आर. गांधी ने बताया, "अब तक पुराने नोटों के 11.85 लाख रुपये जमा कराए गए हैं।"आर. गांधी ने रिजर्व बैंक की द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा के बाद एक संवाददात सम्मेलन में इसकी जानकारी दी।आरबीआई ने अपनी मौद्रिक नीति समीक्षा में प्रमुख ब्याज दरों को यथावत रखा है।रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर एस. एस. मुंद्रा ने कहा कि नोटबंदी का सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) विकास दर पर असर 'महज 15 आधार अंकों का होगा और यह अस्थाई होगा।'शीर्ष बैंक ने हालांकि जीडीपी विकास दर का पूर्वानुमान 50 आधार अंकों तक घटा दिया है और इसे पूर्व में लगाए गए अनुमान 7.6 फीसदी से घटाकर 7.1 फीसदी कर दिया।