5 Dariya News

अलग-थलग न पड़े रूसी अर्थव्यवस्था का विकास : व्लादमीर पुतिन

5 Dariya News

मॉस्को 06-Dec-2016

राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन ने कहा है कि रूसी अर्थव्यवस्था वैश्विक आर्थिक प्रणाली का अभिन्न अंग है, इसलिए इसका विकास अलग-थलग रहकर नहीं होना चाहिए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चेल्याबिंस्क पाइप रोलिंग संयंत्र के कर्मचारियों के साथ बैठक में पुतिन ने सोमवार शाम कहा, "हमने कभी भी इस बात में विश्वास नहीं किया है और हमें विश्वास करना भी नहीं चाहिए कि वैश्विक अर्थव्यवस्था से अलग-थलग रहकर हमें हमारी अर्थव्यवस्था का विकास करना है। रूसी अर्थव्यवस्था वैश्विक आर्थिक प्रणाली का पहले ही एक अभिन्न अंग बन चुकी है और इसका विकास इसी तरह होना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा कि आयात प्रतिस्थापन देश के लिए और भी लाभप्रद है और यह नए कार्यस्थल के निर्माण व उच्च तकनीकी उत्पादन में योगदान करता है।पुतिन ने रूसी निर्यात केंद्र से देश के निर्यात का समर्थन करने के लिए प्रभावी तरीके से काम करने का अनुरोध किया।पश्चिमी देशों के आर्थिक प्रतिबंधों और वैश्विक स्तर पर तेल की कम कीमत के कारण साल 2014 में रूसी अर्थव्यवस्था को भारी झटका लगा था। डॉलर की तुलना में रूबल का मूल्य आधा हो गया था और विकास दर काफी गिर गई थी।