5 Dariya News

दि हॉली वंडर स्मार्ट स्कूल की प्रतिभा को जानने के लिए स्पेशनल भाषण मुकाबले का आयोजन

इस तरह के मुकाबलों से छात्रों का मनोबल बढ़ता है: डायरेक्टर अश्विन अरोड़ा

5 Dariya News

खरड़ 05-Dec-2016

दिन प्रति दिन शिक्षा के क्षेत्र में आ रहे क्रांतिकारी बदलाव व अन्य क्षेत्रों में बढ़ रहे मुकाबलों के मद्देनजर आज बच्चों को हर तरफ से तैयार करना जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्कूल द्वारा छात्रों को दी जा रही शिक्षा व जानकारी के परिणामों को समझने के लिए दि हॉली वंडर स्मार्ट स्कूल द्वारा कैंपस में स्पेशल भाषण मुकाबलों का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को विभिन्न विषयों पर भाषण देने के लिए स्टेज पर बुलाया गया। इस दौरान सबसे रोचक बात यह रही कि छात्रों को दिए गए टापिक बिना किसी तैयारी के दिए गए थे ताकि उनकी बुद्धि की पर्ख की जा सके। इस दौरान छात्रों ने अपनी प्रतिभा के अनुसार दिए गए विषयों पर भाषण दिए। कुछ विषयों पर छात्र थोड़े कमजोर नजर आए परंतु कुल मिलाकर बच्चों ने अपनी उम्र व समझ अनुसार बेहतरीन प्रदर्शन किया।अश्मित , दिव्यांश , गौरांश ,रंजन , अनिक , आंशिक ,यशिका और कंगनप्रीत  इस प्रतियोगिता में विजेता घोषित किए गए  । इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर अश्विन अरोड़ा ने विजयी छात्रों को इनाम वितरित किए। प्रिंसीपल घुम्मण ने भारत के भविष्य निर्माताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के मुकाबलों में छात्रों का मनोबल बढ़ता है और उनकी सोच को भी दिशा मिलती है।