5 Dariya News

बार्सिलोना के साथ ड्रॉ से खुश हैं जिनेदिन जिदान

5 Dariya News

बार्सिलोना 04-Dec-2016

स्पेन की शीर्ष फुटबाल लीग 'ला लीग' के 14वें दौर में बार्सिलोना के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ होने से रियल मेड्रिड के कोच जिनेदिन जिदान काफी खुश हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सर्गियो रामोस की ओर से 90वें मिनट में किए गए गोल ने रियल को हार से बचा लिया। रियल और बार्सिलोना की ओर से मुकाबले के पहले हाफ में एक भी गोल नहीं हुआ। इसके बाद दूसरे हाफ में नेमार की मदद से लुइस सुआरेज ने 53वें मिनट में गोल दागते हुए बार्सिलोना को 1-0 से बढ़त दिलाई। बार्सिलोना की इस बढ़त को रामोस ने अपने गोल से बराबर किया और मैच 1-1 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच से मिली जीत से ला लीगा सूची में 34 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज रियल ने बार्सिलोना पर छह अंकों की बढ़त बना ली है। 

इस सूची में बार्सिलोना 28 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। मैच के बाद बार्सिलोना के कोच लुइस एनरीक ने कहा, "मैं इस मुकाबले में किए गए बदलाव के लिए अपने किसी भी फैसले को लेकर क्षमाप्रार्थी नहीं हूं।"एनरीक ने कहा, "अगर यह मुकाबला 89वें मिनट में पूरा होता, तो कोई भी मुझसे इसके बारे में नहीं पूछता।"जिदान ने कहा, "जो परिणाम आया है वह सही है और हमने एक और अंक हासिल कर लिया है। हालांकि, हमें अपने प्रयास को जारी रखने की जरूरत है।"जिदान ने कहा कि उनकी टीम में हर प्रकार के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और वे मुकाबले की स्थिति के अनुसार, खेल प्रदर्शन में भलिभांति बदलाव करने में सक्षम हैं।