5 Dariya News

पंजाब के विकास की बदौलत अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन का गवज़् मिला- मनजिंदर सिंह सिरसा

5 Dariya News

चंडीगढ़ 04-Dec-2016

पिछले दस वषों में पंजाब मे बुनियादी ढांचे के विकास की बदौलत अमृतसर को विशिष्ट हाटज़् ऑफ़ एशिया ऑन अफगानिस्तान सम्मलेन आयोजित करने का सम्मान प्राप्त हुआ है.गुरु की नगरी में आयोजित इस दो दिवसीय सम्मलेन में रूस और चीन समेत विश्व के 14 राष्ट्रों ने भाग लिया. अमृतसर के इतिहास में इतने बड़े स्तर के आयोजन ने इस नगर को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचा दिया है.शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आयोजन को राज्य के उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल के सपने को साकार होना बताया है. उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री के राज्य के सौंदयीज़्करण करने के अथक प्रयासों के चलते पंजाब का यह गौरव हासिल हुआ है. उन्होंने कहा कि अमृतसर देश विदेश में बसे सिखों की असीम श्रद्धा का केंद्र है. कुछ समय पहले तक यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं और सैलानियों को रात गुज़ारने के लिए सराय  और धमज़्शालाओं की शरण लेनी पड़ती थी. 

मगर उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल के प्रयासों से इस शहर में चार और पांच सितारा होटलों का विकास हुआ है. जहाँ आज अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मेलनों का आयोजन संभव हो गया है. रही सही कसर खुली सड़कों और पुलों के अलावा फ्लाई ओवरों ने इस शहर की खूबसूरती को चार चाँद लगा कर पूरी कर दी है. स्वणज़्मंदिर के चारों ओर के ऐतिहासिक पथ के विकास का सेहरा विशेष तौर पर सुखबीर बादल को जाता है. जिन्होंने बहुत कम समय में इस परियोजना को सिरे चढाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने बीती रात इस ऐतिहासिक पथ का पैदल दौरा किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने विशेष तौर पर अपनी मातृ भाषा गुजराती में पैदल पथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा रिकॉड करवाई.