5 Dariya News

आयकर मामला चार्जशीट नहीं, बल्कि मात्र एक शिकायत है: वरिष्ठ पंजाब कांग्रेसी नेता

जेतली एंड कंपनी पर जानबूझकर मतदाताओं को गलत तस्वीर पेश करने का आरोप लगाया

5 Dariya News

नई दिल्ली 03-Dec-2016

पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष को बदनाम करने हेतु साजिश रचने का आरोप लगाते हुए, आयकर विभाग की शिकायत को जानबूझकर मीडिया में चार्जशीट के रूप में पेश करते हुए लोगों को गुमराह करने की एक कोशिश करार दिया है।उनकी ये टिप्पणियां कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के वकील व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट अतुल नंदा के खुलासे के बाद आई हैं कि मीडिया की रिपोर्टों के विपरीत आयकर विभाग द्वारा लुधियाना की अदालत में दी गई शिकायत, कोई चार्जशीट नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक शिकायत है, जिस पर अदालत ने अभी ध्यान देना है।जबकि शिकायत लीक होने को जेतली व उनके बुरे कामों वाले विभाग की हरकत करार देते हुए, पार्टी नेताओं लाल सिंह, सुनील जाखड़ व केवल ढिल्लों ने कहा कि यह स्पष्टतौर पर चुनावों का सामना कर रहे पंजाब के मतदाताओं के सामने गलत तस्वीर पेश करने की कोशिश है।इस दौरान आयकर विभाग की शिकायत की टाइमिंग पर सवाल करते हुए, नेताओं ने कहा कि बीते दो सालों में कुछ नहीं कर सका विभाग, जिसके आरोपों में कोई सच्चाई नहीं थी, अब भाजपा-अकाली दल के हित में विधानसभा चुनावों से पहले कैप्टन अमरेन्द्र की छवि खराब करने हेतु तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा है।

उन्होंने कहा कि हर दिन अदालतों में हजारों शिकायतें दायर की जाती हैं, लेकिन किसी को भी मीडिया में रिलीज करके उसे चार्जशीट के रूप में पेश नहीं किया जाता। ऐसे में स्पष्ट है कि जेतली एंड कंपनी को भलिभांति पता है कि केस न्यायिक पड़ताल में टिक नहीं सकेगा और वे सिर्फ राजनीतिक निराशा व द्वेष के तहत झूठी अफवाह फैलाने का प्रयत्न कर रहे हैं।कैप्टन अमरेन्द्र ने शुक्रवार को खुद विदेशी संपत्तियों के आरोपों को नकार दिया था और उनके खिलाफ दायर की गई शिकायत को पूरी तरह से बदनीयती और राजनीति से पे्ररित बताया था। उन्होंने यह भी कहा था कि वह अदालत से वित्त मंत्री और आयकर विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को सम्मन भेजने की अपील करेंगे, ताकि इस साजिश में शामिल सभी लोगों का भंडाफोड़ किया जा सके। उन्होंने आयकर विभाग द्वारा शिकायत दायर करने पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा था कि वह बीते दो सालों से इस साजिश के बारे में जानते हैं और सिर्फ इन लोगों की सच्चाई सामने लाने के लिए इस अवसर का इंतजार कर रहे थे।