5 Dariya News

143 ब्लाको में उम्मीद को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा-सागर

5 दरिया न्यूज (अभिनव सूरी)

जम्मू 13-Nov-2013

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अली मोहम्मद सागर ने कहा कि 5 वर्शो की अवधी के दौरान सभी 143 ब्लाको एवं 4098 ग्राम पंचायतो में उम्मीद स्कीम को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।मंत्री ने यह बात राज्य में उम्मीद स्कीम को लागू करने सम्बंधी चर्चा बैठक के दौरान अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कही। आयुक्त सचिव श्री फारूक अहमद पीर जो राज्य में इस स्कीम के मिशन निदेशक भी है के अलावा राज्य कोआडीनेटर श्रीमती योगिता राणा अतिरिक्त मिशन निदेशक जम्मू/कश्मीर श्री अरूण मन्हास, श्री ताराचंद, प्रोजैक्ट अधिकारी एवं गा्रमीण विकास विभाग के वरिश्ठ अधिकारी भी बैठक उपस्थित थे।सागर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्कीम को रोजगार मुहैया करवाने विशेशकर ग्रामीण एवं दूर दराज़ क्शेत्रों में रहने वाली महिलाओं को रोजगार हेतु तेजी से लागू करें तथा कहा कि इससे ग्रामीण क्शेत्रों की आर्थिक समृद्धि भी होगी तथा विभिन्न सैल्फ हैल्प ग्रुपो एवं गांव संगठनो के माध्यम से महिला को ओर अधिक कार्यो के अवसर मिलेंगे। 

बैठक में बताया गया कि 64 गांवो संगठनों को इस स्कीम के अधीन लाकर जिनमें जम्मू संभाग में 574 एसएचजीएस तथा 26 बिलेज संगठनों में कश्मीर संभाग में 206 एसएचजीएस शामिल है को तैयार किया गया है तथा राज्य में 1180 महिला कार्यकर्ता/समुदाय मोबलाईजर की निशानदेही कर प्रशिक्शण हेतु लगाया गया है।जम्मू कश्मीर के लिए केन्द्र द्वारा विशेश परियोजना रिसोर्स ब्लाक नीति 2013-14 के अधीन 5 नये ब्लाको में लागू की गई हैं ।