5 Dariya News

जोरा ने फल मंडी आफिस कम्पलैक्स, मंनोरजन पार्क के कार्यो का जायजा लिया

5 दरिया न्यूज (अभिनव सूरी)

जम्मू 13-Nov-2013

शहरी विकास मंत्री नवांग रिगजिन जोरा ने आज जम्मू शहर का विस्तृत दौरा कर शहरी विकास सेक्टर के तहत विभिन्न विकासीय परियोजनाओं का जायजा लिया। अपने दौरे के दौरान मंत्री ने फल मंडी जम्मू का दौरा कर निर्माणाधीन आफिस कम्पलैक्स जिसे जम्मू विकास प्राद्यिकरण द्वारा तैयार किया गया है का जायजा लिया। उन्होंने सम्बंधित एजैंसी को निर्देश दिये कि परियोजना को समय पर पूरा करें।यह चार मंजिला परियोजना 16 कनाल भूमि पर फैली हुई है तथा इसके निर्माण पर 584 करोड रू राशि में से अभी तक 2.5 करोड रू. की राशि का व्यय किया गया है तथा कम्पलैक्स को मई 2014 तक पूरा किया जाएगा।  जोरा ने फल मंडी में मुख्य एवं अदंरूनी सडक के मध्य विकसित किये जा रहे पार्क के निर्माण कार्यो का भी जायजा लिया।मंत्री के साथ जम्मू विकास प्राद्यिकरण के वाईज चेयरमैन कुलदीप खजुरिया, जेडीए के एससी पी एल भूशण एवं अन्य वरिश्ठ अधिकारी भी साथ थे।