5 Dariya News

राज्य के सामाजिक आर्थिक विकास के लिए क्रांतिकारी कदम उठाये जा रहे है-राथर

5 दरिया न्यूज (अभिनव सूरी)

जम्मू 13-Nov-2013

राज्य के प्रत्येक भाग में विकासीय प्रक्रियाओं को लोगो की समृद्धि हेतु लागू करने पर वि मंत्री अब्दुल रहीम राथर ने कहा कि गठबंधन सरकार की नीतियां एवं प्रोग्रामो से राज्य में सामाजिक-आर्थिक उत्थान लोगो का हो रहा है। चडूरा के पखरपोरा में अवामी दरबार मंे एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए श्री राथर ने सदियों प्राचीन सांप्रदायिक सद्भावना एवं एकता की मजबूती पर बल दिया तथा उन ताकतो से सावधान रहने के लिए कहा जो जातिवाद के नाम पर लोगो को भ्रमित करती है।स्थानीय लोगों की मांग पर मंत्री ने कहा कि संत हजरत सईद अली बलखी (आरए) का विकास धार्मिक पर्यटन की उद्देश्यपूर्ति के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूसमर्ग विकास प्राद्यिकरण में पहले ही कस्बे का सौंदर्यीकरण का कार्य हाथ में लिया है। उन्होंने कहा कि 2 करोड रू की राशि से चडूरा तहसील के अंत मंे एक अलग  बिजली स्टेशन तैयार किया जाएगा तथा उन्होंने  सरकारी मिडल स्कूल को गर्लज हाई स्कूल बनाने की भी घोशणा की। मंत्री ने सब जिला अस्पताल पखरपोरा का दौरा किया तथा जेकेपीसीसी के अभियंताओ को भी निर्देश दिये कि कार्यो को समय पर पूरा करें।