5 Dariya News

ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने रेडियो स्टेशन में बने आरजे, अहम जानकारी की हासिल

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 02-Dec-2016

ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने रेडियो स्टेशन का दौरा करते हुए न सिर्फ रेडियो स्टेशन के काम काज संबंधी जानकारी हासिल की बल्कि रेडियो जोकी बनते हुए छोटे छोटे बच्चों ने आफ एयर रिकार्डिंग भी की। ओकरेज स्कूल की मैनेजमेंट द्वारा अपने विद्यार्थियों को रेडियो स्टेशन संबंधी जानकारी देने के लिए किए गए प्रयास के लिए विद्यार्थियों में भी भारी उत्साह दिखाई दिया। बच्चों ने प्रोग्रामों की रूप रेखा, आरजे के काम काज के तरीके, उनकी बिना स्क्रिप्ट से कमेंटरी करने के तरीकों संबंधी अहम जानकारी हासिल की।इस दौरान विद्यार्थियों को साउंड प्रूफ स्टूडियो में ले जाकर आरजे द्वारा आफ एयर रिकार्डिंग करते हुए छोटे आरजे को बोलने का अवसर दिया गया। इस अवसर पर छोटे छोटे बच्चों ने अपने प्रश्नों से आरजे को भी सोचने पर मजबूर कर दिया।इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल रमनजीत घुम्मन ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों को अकादमिक शिक्ष के साथ साथ उन्हें आधुनिक तकनीकों से अवगत कराने के उद्देश्य से यह प्रयास किया गया था, जो कि बेहद सफल रहा।