5 Dariya News

क्वेस्ट गु्रप में विश्व कंप्यूटर सुरक्षा दिवस के अवसर पर सैमिनार का आयोजन

टैक्नोलॉजी पर बढ़ रही निर्भरता करके डाटा सुरक्षा प्रति सुचेत होना आवश्यक: कांडा

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 02-Dec-2016

क्वेस्ट गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा विश्व कंप्यूटर सुरक्षा दिवस के अवसर पर कैंपस में एक सैमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गु्रप के आईटी विभाग के समूह विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने इस सैमिनार में हिस्सा लेकर अपने विचार पेश किए। इस सैमिनार का मुख्य उद्देश्य रोजाना जीवन का जरूरी हिस्सा बन चुके कंप्यूटर डाटा को सुरक्षित रखने के तरीकों एवं पेश आने वाली मुश्किलों पर विचार विमर्श करना था। इस दौरान रोजाना नए वायरस, कंप्यूटर की सुरक्षा, फायरवाल, मजबूत पासवर्ड, सोशल साईट्स का सुरक्षित उपयोग, जरूरी डाटा एक से अधिक स्थान पर सुरिक्षत रखना आदि टापिक्स पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही आईटी विभाग के अध्यापकों ने बताया कि कंप्यूटर अथवा लैप्टाप पर पासवर्ड लगाने के तरीके, आनलाइन व आफ लाइन डाटा सेव करने के तरीके, नई आनलाइन डाटा सेव करने वाली वेबसाइटों की जानकारी, वायरस के खतरे से बचने के तरीके, डाटा डिलीट होने के पश्चात दोबारा हासिल करने के तरीकों के अलावा कंप्यूटर अथवा लैप्टाप के सुरक्षित रख रखाव के तरीकों बारे जानकारी सांझी की गई।इस अवसर पर क्वेस्ट गु्रप के वाइस चेयरमैन एचपीएस कांडा ने विद्यार्थियों के साथ अपने विचार सांझे करते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ज्यादातर लोग मोबाइल, लैप्टाप एवं कंप्यूटर पर निर्भर हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ जहां इन गैजेट्स में रखा डाटा बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है वहीं आनलाइन रहते समय यह डाटा किसी द्वारा हैक करके संबंधित डाटा का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। इस लिए हर तरह से डाटा की सुरक्षा बहुत जरूरी हो जाती है। इस अवसर पर श्री कांडा ने विद्यार्थियों को डाटा सुरिक्षत रखने के कई सफल एवं कारगर तरीके भी बताए।