5 Dariya News

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 329 अंक नीचे

5 Dariya News

मुंबई 02-Dec-2016

देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 329.26 अंकों की गिरावट के साथ 26,230.66 पर और निफ्टी 106.10 अंकों की गिरावट के साथ 8,086.80 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 122.55 अंकों की गिरावट के साथ 26,437.37 पर खुला और 329.26 अंकों या 1.24 फीसदी गिरावट के साथ 26,230.66 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,463.06 के ऊपरी और 26,182.93 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 में से चार शेयरों में तेजी रही। बजाज ऑटो (0.64 फीसदी), सिप्ला (0.57 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.17 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एशियन पेंट्स (3.57 फीसदी), मारुति (3.44 फीसदी), टाटा मोटर्स (3.37 फीसदी), अडाणी पोर्ट्स (3.13 फीसदी) और एचडीएफसी (2.35 फीसदी)।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 39.35 अंकों की गिरावट के साथ 8,153.55 पर खुला और 106.10 अंकों या 1.30 फीसदी गिरावट के साथ 8,086.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,159.30 के ऊपरी और 8,070.05 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई। मिडकैप 155.85 अंकों की गिरावट के साथ 12,199.18 पर और स्मॉलकैप 167.22 अंकों की गिरावट के साथ 12,083.20 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही। इनमें उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (2.32 फीसदी), औद्योगिक (1.85 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.62 फीसदी), वाहन (1.61 फीसदी) और पूंजीगत वस्तु (1.51 फीसदी) में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई। बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 871 शेयरों में तेजी और 1,794 में गिरावट रही, जबकि 126 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।