5 Dariya News

शिक्षा मंत्री ने नए भर्ती १५०० समाजिक शिक्षा अध्यापकों को दिए नियुक्ती पत्र

नए भर्ती अध्यापकों को मैरिट के अनुसार बुला कर पसंद के स्टेशन किए अलाट

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 30-Nov-2016

शिक्षा मंत्री डा. दलजीत सिंह चीमा ने आज पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कंपलैक्स में किए गए प्रभावशाली समारोह के दौरान नए भर्ती १५०० समाजिक शिक्षा अध्यापकों को नियुक्त पत्र दिए। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यापकों को मैरिट के आधार पर बुलाया गया और उन के मनपसंद स्टेशन भी अलाट किए गए ।मोहाली स्थित बोर्ड कंपलैक्स में करवाए समारोह के दौरान नियुक्त पत्र बांटने से पहले संबोधित करते हुए य?य मंत्री स. प्रकाश सिंह बादल व उप मु?शिक्षा मंत्री डा. चीमा ने कहा कि मु मंत्री स. सुखबीर सिंह बादल द्वारा शिक्षा विभाग को शिखर पर लेकर जाने व युवाओं को रोजगार देने का सपना आज पूरा हो गया है, जब शिक्षा विभाग द्वारा चल रही भर्ती प्रक्रिया पूरी करते हुए मास्टर काडर के शेष १५०० समाजिक शिक्षा अध्यापकों को भी नियुक्ती पत्र दिए गए । इस के साथ ६०५० मास्टर काडर की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई। इसके अतिरिक्त ४५०० व २००५ ईटीटी अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया पहले ही पूरी कर ली गई थी। डा. चीमा ने कहा कि शिरोमणी अकाली दल भाजपा सरकार द्वारा पिछले साढ़े ९ साल में  ८४००० अध्यापकों की भर्ती की गई है। इन में से पिछले कुछ समय में रिकार्ड २०,००० अध्यापकों की भर्ती भी शामिल है। उन्होंने ने भर्ती की पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी  तरीके से पूरा करने पर शिक्षा विभाग व समुह अध्यापकों  और भर्ती बोर्ड को शुभकामनाएं दी। उन्होंने डीपीआई श्री ढोल को विशेष रूप से शुभकामनाएं दी जिन्होंने एक दिन के नोटिस पर समारोह आयोजित करवाया। 

उन्होंने कहा कि इस समय प्राइमरी स्तर पर ३१ मार्च २०१७ तक एक भी पद खाली नहीं है, जो कि शिक्षा विभाग के इतिहास में पहली वार हुआ है।शिक्षा मंत्री ने नवनियुक्त अध्यापकों को शुभकामनाएं देते हुए यह विश्वास लिया कि वह अपनी नई तकनीक व तजुर्बे से शिक्षा विभाग को और शिखर तक लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए पंजाब सरकारी पूरी तरह से प्रयासरत है जिसके चले इस भर्ती प्रक्रिया को प्राथमिक्ता देते हुए शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया मीद की जाएगी कि वह?गया है । उन्होंने कहा कि नए अध्यापकों से यह उ पहले से बढिय़ा परिणाम लेकर आएंगे।इस से पहले संबोधित करते हुए डीपीआई (सैकंडरी शिक्षा) श्री बलबीर सिंह ढोल ने कहा कि शिक्षा मंत्री डा. चीमा की योग अध्यक्षता में शिक्षा विभाग द्वारा भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया गया है और रिकार्ड भर्ती की गई है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने अध्यापकों को नियुक्ती पत्र भी दिए। तत्पश्चात मैरिट के आधार पर नियुक्त अध्यापकों को बुला कर उनके मनपसंद स्टेशन भी अलाट किए गए। अंगहीन वर्ग के अध्यापकों को प्राथमिक्ता दी गई।इस अवसर पर डीपीआई (एलीमैंटरी शिक्षा)श्रीमति पंकज शर्मा, डायरैक्टर (प्रशासन ) श्री मति गुरप्रीत कौर धालीवाल, एससीईआरटी के डायरैक्टर श्री सुखदेव सिंह काहलों , पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव श्री जेआर महिरोक , शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरैक्टर श्री इन्द्रजीत सिंह, श्री धर्म सिंह, श्री कर्मजीत सिंह व डा. गिन्नी दुग्गल भी उपस्थित थे।