5 Dariya News

पंजाब एससी कमीशन द्वारा पंजाब पुलिस को दलितों पर होते अत्याचारों विरूद्ध कार्यवाही रिपोर्ट प्रति माह पेश करने के आदेश

पुलिस विभाग को थानों व कार्यालयों में अनुसूचित जाति कमीशन का विवरण का दर्शाते बोर्ड लगाने के निर्देश

5 Dariya News

चंडीगढ़ 30-Nov-2016

पंजाब सरकार अनुसूचित जाति आयोग ने पंजाब पुलिस को राज्य भर में दलितों पर होते अत्याचारों विरूद्ध पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की रिपोर्ट प्रति माह कमीशन के समक्ष पेश करने के आदेश दिये है। इसके साथ ही कमीशन ने पंजाब सरकार को प्राइवेट शिक्षा संस्थाओ द्वारा अनूसचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों की विभिंन कल्याण योजनाएं लागू करने में लापरवाही या घोटाला करने वाले संस्थाओं विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की सिफारिश भी की है। पंजाब राज्य अनुसूचित जाति कमीशन के चेयरमैन श्री राजेश बाघा ने यह जानकारी देते हुये बताया कि आज पंजाब एससी कमीशन द्वारा विभिंन विभागों के मुख्यों के साथ एक फूल कमीशन बैठक की गई जिसमे अनुसूचित जाति से संबधित अनेको मामले जोकि विभिंन विभागो से संबधित थे को विचारा गया और उन मामलों को समयबद्ध ढंग से निपटाने के लिए निर्देश जारी किये गये है। उन्होने बताया कि पुलिस विभाग को पंजाब में दलितों पर हो रहे अत्याचार की मासिक रिपोर्ट कमीशन को भेजने के निर्देश दिये गये। उन्होने बताया कि पुलिस विभाग को आईपीसी तहत दस वर्षो से अधिक सजा होने और किसी भी बड़ी घटना होने पर शीघ्र एससी एक्ट लगाने के निर्देश भी दिये गय।श्री बाघा ने बताया कि पुलिस विभाग को निर्देश दिये गये है कि अत्याचार निवारण (एटरोसिटी एक्ट )एक्ट में  किये गये संशोधन अनुसार सार्वजनिक स्थानों , पुलिस थानों , सरकारी कार्यालयों में अनुसूचित जाति आयोग का विवरण दर्शाते बोर्ड लगाये जाए ताकि अनुसूचित जाति वर्ग के लोग अपनी समस्याओं संबधी पंजाब एससी कमीशन तक सिफारिश कर सके। श्री बाघा ने बताया कि कमीशन की अगली फूल कमीशन बैठक १३ दिसंबर को होगी।

श्री बाघा ने बताया कि कमीशन के ध्यान में आया है कि पंजाब के विभिंन प्राइवेट शिक्षाओं संस्थाओ द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग से संबधित विद्यार्थियों के लिए विभिंन कल्याण योजनाओं को सही ढंग से लागू करने में लापरवाही , घोटाला या छेड़छाड़ की जाती है। उन्होने कहा कि कमीशन ने इस मामले संबधी गंभीर नोटिस लेते हुये पंजाब सरकार को ऐसे मामले में सामने आई शिक्षा संस्थाओं की जांच करवाने के पश्चात उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसा मामला सामने ना आये।इस अवसर पर पंजाब पुलिस के मुख्य श्री सुरेश अरोड़ा, एडीजीपी क्राइम श्री इंद्रप्रीत सिंह सहोता, डायरैक्टर स्थानीय सरकार श्री प्रवीण कुमार थिंद, पंजाब एससी कमीशन के सीनियर वाईस चेयरमैन श्री राज सिंह, वाईस चेयरमैन श्री राजिन्द्र सिंह गुडडू, डिप्टी डायरैक्टर श्री राज बहादुर सिंह, श्रीमती भारती कनेडी, श्री करणवीर सिंह इंदोरा, श्री बाबू सिंह पंजावा , श्री ज्ञान चंद दिवाली, श्री प्रभदयाल रामपूर, श्री राजकुमार हंस, श्री तरसेम सिंह सिआलका और दर्शन सिंह(सभी गैर सरकारी सदस्य )उपस्थित थे।