5 Dariya News

इंडो ग्लोबल में मानवीय कद्रों कीमतों संबंधी तीन दिवसीय वर्कशाप का आयोजन

मशहूर बुद्धिजीवियों ने आधुनिकता के साथ परंपराओं को अपनाए रखने के लिए प्रेरित किया

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 30-Nov-2016

इंडो ग्लोबल गु्रप आफ कालेजिस में पंजाब टैक्निकल युनिवर्सिटी के सहयोग से तीन दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। मानवीय कद्रों कीमतों व नैतिकता की जरुरत विषय से जुड़ी इस वर्कशाप में इंडो ग्लोबल गु्रप के लगभग 45 अध्यापकों ने भाग लेते हुए अहम जानकारी हासिल की। जबकि तीन दिनों में कैप्टन सुभाष चंद, डिप्टी डायरेक्टर एन एस एस रीजनल सेक्टर, चंडीगढ़, जतिन्द्र नरूला, डा एस एस आहलूवालिया सहित कई मशहूर बुद्धिजीवियों ने शिरकत करते हुए संबंधित विषय बारे अपने विचार व्यक्त किए। पहले दिन पंजाब टैक्निकल युनिवर्सिटी के जतिन्द्र नरूला ने अध्यापकों के साथ पीटीयू द्वारा संसारी कद्रों कीमतों से जुड़े पीजी डिप्लोमा संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए हर अध्यापक को इस विषय से जुडऩे के लिए प्रेरित किया।डा एस एस आहलूवालिया ने अपने छात्र जीवन के अहम पल शेयर करते हुए छात्रों को अकादमिक शिक्षा में बढिय़ा प्रदर्शन करने के साथ साथ हर पल कुछ नया सीखने व अपनी रिसर्च को पूरी तरह से सफल बनाने संबंधी जानकारी शेयर की। कैप्टन सुभाष चंद ने अध्यापकों को आधुनिकता के साथ साथ अपनी परंपराओं को जीवित रखने के लिए प्रेरित करते हुए मानवीय कद्रों कीमतों को अपनाने पर बल दिया। इस अवसर पर इंडो ग्लोबल के चेयरमैन सुखदेव सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि इंडो ग्लोबल गु्रप द्वारा एक अध्यापक द्वारा अपने छात्र को अकादमिक शिक्षा देने के साथ साथ मानवीय कद्रों कीमतों से जोडऩे के लिए ही इस वर्कशाप का आयोजन किया गया था, जो पूरी तरह सफल रहा।