5 Dariya News

अकाली, कांग्रेसी सरकारों ने पिछले 15 सालों में पंजाबियों को लूटा और पीटा- अरविन्द केजरीवाल

सविस्स बैंक सम्बन्धित खुलासे को गलत साबित करे नहीं तो यह स्पष्ट है कि कैप्टन के परिवार के सविस्स बैंक में खाते है

5 Dariya News

सुजानपुर (पठानकोट) 29-Nov-2016

पठानकोट के कस्बा सुजानपुर में पंजाब इंकलाब रैली के भारी इक्कट्ठ को संबोधन करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अकाली सरकार और कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर बरसते उनको पंजाब के सब से बड़े भ्रष्टाचारी करार दिया।अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि बादलों और कैप्टन ने बारी-बारी मिल कर पंजाब को लूटा है जिस कारण पंजाब और पंजाब सरकार कंगाल हो चुकी है। इसकी कीमत आम पंजाबियों को उठानी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि अकाली और कांग्रेसी 5-5 साल की बारी बांध कर पंजाब को लूट रहे हैं और पिछले 15 सालों में उन्होंने पंजाब के सभी स्रोतों को कब्जे में कर लिया है।कैप्टन अमरिन्दर सिंह और बादलों को एक बताते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह दोनों आपस में मिले हुए हैं। जिस कारण कांग्रेस सरकार आने पर बादलों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती और दूसरी तरफ बादल अपनी सरकार दौरान कैप्टन अमरिन्दर सिंह के भ्रष्टाचार सम्बन्धित मामलों पर कार्यवाही करने की जगह उसको बरी करवा देते हैं। 

अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से अकालियों के खिलाफ कार्यवाही करने के खोखले दावे किये जा रहे हैं जबकि जब केंद्र में डा. मनमोहन सिंह की सरकार थी और पंजाब में अकालियों की सरकार थी, तो उस समय पर कांग्रेस ने पंजाब के कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की, जो कि पंजाब में बहु-करोड़पति ड्रग रैकेट चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भी बिक्रम सिंह मजीठिया की सीबीआई जांच का विरोध किया था, जबकि उनकी पार्टी मजीठिया के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रही थी। 

केजरीवाल ने कहा कि बादलों ने ट्रांसपोर्ट, केबल, माइनिंग और शराब कारोबार अपने कब्जे में कर लिए। केजरीवाल ने कहा कि बादलों ने अपनी पूरी ताकत पैसा लूटने में लगा कर पंजाब को पूरी तरह निचोड़ दिया। केजरीवाल ने कहा कि जो रेता-बजरी के ठेके और बसों के परमिट बादलों ने सत्ता के जोर पर हासिल किए हैं, आम आदमी पार्टी की सरकार के गठन के बाद में वह वापिस ले कर बेरोजगार नौजवानों को दिए जाएंगे।

केजरीवाल ने कहा कि अकालियों को आगामी विधान सभा चुनाव में अपनी हार स्पष्ट नजर आ रही है, इस कारण उन्होंने कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ समझौता कर लिया है और अब उनकी तरफ से यह चुनाव मिल कर लड़ी जा रही हैं। केजरीवाल ने कहा, मैंने सुना है कि पंजाब में कैप्टन अमरिन्दर सिंह के ज़्यादातर होर्डिंग बादल की तरफ से लगवाए जा रहे हैं।

केजरीवाल ने एक बार फिर से कैप्टन अमरिन्दर सिंह के परिवार के स्विस बैंक अकाउंट जारी किये। केजरीवाल ने कहा कि यदि वह गलत हैं तो कैप्टन अमरिन्दर सिंह उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकते हैं। कैप्टन अमरिन्दर सिंह को चुनौती देती कहा कि कैप्टन यह सिद्ध करे की स्टेज से उनके द्वारा कैप्टन की पत्नी बीबी प्रनीत कौर और पुत्र रणइन्दर सिंह के जिन सविस्स बैंक खातों के बारे में जिक्र किया जा रहा है वह गलत हैं। यदि कैप्टन ऐसा नहीं कर पाते तो यह बात स्पष्ट हो जाती है कि उनकी तरफ से बताए गए बैंक खाते सही हैं। 

केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में इस समय 40 लाख से ज़्यादा नौजवान अकालियों की तरफ से फैलाए नशों की गिरफ्त में हैं और आप की सरकार बनने के बाद इन नौजवानों को नशों से मुक्त करने के लिए बड़े स्तर पर 6 महीने के अंदर नशा -मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे और इसके साथ ही नौजवानों को रोजगार भी मुहैया करवाया जायेगा।

जरनैल सिंह ने कहा कि पंजाब के लोग इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बना कर यह सिद्ध करेंगे कि चुने हुए नुमाइंदे जनता के सेवक के तौर पर काम करते हैं न कि बादलों और कांग्रेसियों की तरह लोगों के कारोबारों और जमीनों पर कब्जे करते हैं। प्रधान मंत्री मोदी पर बरसते जरनैल सिंह ने कहा कि वह बिना कुछ सोचे नोटबन्दी करके आम जनता को परेशान कर रहे हैं जबकि काले धन वाले अभी भी सरकार की गिरफ्त से बाहर हैं।इस मौके पर गुरदासपुर जोन के को-आर्डीनेटर लखवीर सिंह, सुजानपुर से उम्मीदवार एडवोकेट कुलभूषन मिनहास, भोआ से उम्मीदवार अमरजीत सिंह, फतेहगड़ चूडिय़ां से उम्मीदवार गुरविन्दर सिंह शामपुरा, डेरा बाबा नानक से उम्मीदवार गुरप्रताप सिंह खुशहालपुर और अटारी से उम्मीदवार जसविन्दर सिंह जहांगीर आदि मौजूद थे।