5 Dariya News

मोदी बहस को कालाधन से नकदी रहित अर्थव्यवस्था की ओर मोड़ रहे : दिलीप पांडेय

5 Dariya News

नई दिल्ली 28-Nov-2016

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी के बाद बहस को 'काली अर्थव्यवस्था' से 'नकदी रहित' अर्थव्यवस्था की ओर ले जा रहे हैं। दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को यह बात कही। आप के नेता दिलीप पांडेय ने कनाट प्लेस पर यहां एक जन संवाद में कहा कि नोटबंदी का कदम 'तुगलकी फरमान' से एक 'तालिबानी फरमान' में बदल गया है।उन्होंने कहा, "500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने की प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद से सात दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।"पांडेय ने कहा, "देश में अभूतपूर्व मुद्रा संकट को देखते हुए मोदी अब बहस को काली अर्थव्यवस्था से नकदी रहित अर्थव्यवस्था पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।"आप की टोपी पहने आप के विधायकों सहित वहां जुटी सैकड़ों लोगों की भीड़ से पांडेय ने सवाल किया, "लेकिन जब लोगों की जेब में नकदी है ही नहीं तो अर्थव्यवस्था निश्चित रूप से नकदी विहीन अर्थव्यवस्था में बदल जाएगी। यही वह लक्ष्य है, जिसे प्रधानमंत्री हासिल करना चाहते हैं?" उन्होंने कहा, "अब उन लोगों ने सावधि जमा पर ब्याज दर घटा दी है। यह दर्शाता है कि जनता जो कष्ट भोग रही है, आप उसके प्रति असंवेदनशील हैं।"दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आठ नवंबर को हुई नोटबंदी के बाद मात्र 20 दिनों में आठ लाख करोड़ रुपये से अधिक बैंकों में जमा हो चुके हैं।जैन ने सवाल किया, "यदि इतनी राशि मात्र 20 दिनों में बैंकों में पहुंच गई तो कालाधन गया कहां?"दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्र ने कहा कि बच्चे तक यह जान रहे हैं कि काला धन को अब सफेद किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब से नोटबंदी हुई है कोई व्यापार नहीं चल रहा है।