5 Dariya News

नाभा जेल कांड : आतंकवादी मिंटू दिल्ली से गिरफ्तार

5 Dariya News

नई दिल्ली 28-Nov-2016

पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने पंजाब की नाभा जेल से रविवार को फरार हुए खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के सरगना हरमिंदर सिंह मिंटू को एक संयुक्त अभियान के तहत सोमवार सुबह यहां गिरफ्तार कर लिया। विशेष पुलिस आयुक्त अरविंद दीप के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने मिंटू को निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। दीप ने कहा, "उसे अपराह्न् एक और दो बजे के बीच गिरफ्तार किया गया। वह कई बसें बदलकर दिल्ली पहुंचा था और निजामुद्दीन से पनवेल (महाराष्ट्र में) जा रहा था।"एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि उसके बाद उसकी गोवा जाने और वहां से देश छोड़कर भागने की योजना थी।अधिकारी के मुताबिक, जेल से फरार होने के बाद मिंटू हरियाणा में दाखिल हुआ और वहां कुरुक्षेत्र से एक बस में सवार होकर पानीपत चला गया और फिर एक और बस पकड़कर दिल्ली पहुंच गया।इससे पहले मिली एक अन्य खबर के मुताबिक, पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत यह गिरफ्तारी हुई है।

इस बारे में दीप ने कहा, पंजाब पुलिस ने "हमें सतर्क कर दिया था कि मिंटू दिल्ली जा सकता है। इसलिए हमने कई टीमें बनाईं, जिन्होंने महत्वपूर्ण ठिकानों पर नजर रखी। हमारे कर्मियों को वह निजामुद्दीन स्टेशन पर दिखा।"यह गिरफ्तारी रविवार को पंजाब की अतिसुरक्षित नाभा जेल से दो आतंकवादियों और चार गैंगस्टर्स के फरार होने के 24 घंटे के भीतर हुई है। हथियार बंद लोगों ने जेल पर हमला कर कैदियों को फरार होने में मदद की थी।पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने रविवार को कहा था कि फरार कैदी हरियाणा की ओर भागे हैं।इसी बीच, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस मामले में पंजाब सरकार से एक रपट मांगी गई है और उन्हें अन्य फरार कैदियों को पकड़ने में केंद्र की ओर से सहायता का आश्वासन दिया गया है।राजनाथ ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, "गृह मंत्रालय वह सब कर रहा है, जो करने की जरूरत है।"उन्होंने कहा, "यह (जेल तोड़ने की घटना) राज्य का मामला है और गृह मंत्रालय इस मामले में पहले ही राज्यों को परामर्श भेज चुका है। राज्य (पंजाब) सरकार इस मामले को देख रही है।"नाभा जेल तोड़ने में कथित तौर पर मदद करने वाले बंदूकधारियों में से एक परमिंदर सिंह उर्फ पम्मा सिंह को रविवार शाम उत्तर प्रदेश के शामली जिले से गिरफ्तार कर लिया गया था।