5 Dariya News

युनिवर्सल गु्रप में संविधान दिवस को समर्पित सैमिनार करवाया

जस्टिस बलबीर सिंह ने छात्रों से अहम जानकारी शेयर की

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 27-Nov-2016

युनिवर्सल गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा लॉ कर रहे छात्रों को संविधान दिवस को समर्पित एक दिवसीय सैमिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जस्टिस बलबीर सिंह, सैशन जज चंडीगढ़ ने विशेष तौर पर शिरकत करते हुए छात्रों के साथ संविधान व कानून संबंधी अहम जानकारी शेयर की। इस अवसर पर युनिवर्सल गु्रप के चेयरमैन डा गुरप्रीत सिंह ने जस्टिस बलबीर सिंह का अभिनंदन किया। जस्टिस बलबीर सिंह ने छात्रों के साथ विचार विमर्श करते हुए कहा कि कानून व व्यवस्था समाज में सुख शांति के लिए बनाई जाती है। जिसमें हर नागरिक सुख, शांति व आजादी की हवा में सांस ले सके। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान देश के हर नागरिक को बराबर व आजादी से जीवन जीने का अधिकार देता है। परंतु इसके साथ ही देश के नागरिकों का फर्ज बनता है कि संविधान द्वारा हर नागरिक को दिए उसके कर्तव्य का पालन करें। जस्टिस बलबीर सिंह ने देश की तरक्की के लिए हर नागरिक को संविधान के अनुसार चलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि भारतीय संविधान देश के हर प्रदेश व हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए डा बी आर अम्बेदकर के नेतृत्व में तैयार किया गया था। उन्होंने इस अवसर पर युनिवर्सल गु्रप में लॉ कर रहे छात्रों को इस कोर्स के लिए बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने देश की तरक्की में युवाओं के योगदान बारे भी चर्चा की। इस अवसर पर जस्टिस बलबीर सिंह ने युनिवर्सल गु्रप के लीगल ऐड क्लीनिक का उद्घाटन भी किया।