5 Dariya News

नोटबंदी राजनीति से प्रेरित कदम : मायावती

5 Dariya News

नई दिल्ली 26-Nov-2016

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने के लिए सही योजना न बनाने को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की और इसे 'राजनीतिक लाभ के लिए राजनीति से प्रेरित' कदम बताया। मायावती ने यहां संवाददाताओं से कहा, "केंद्र सरकार द्वारा लिया गया नोटबंदी का फैसला राजनीति से प्रेरित है और राजनीतिक लाभ के लिए लिया गया है।"बसपा सुप्रीमो ने कहा, "योजना के बिना की गई नोटबंदी ने देश में आर्थिक आपातकाल की स्थिति पैदा कर दी है।"उन्होंने कहा कि नोटबंदी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कोई लाभ नहीं होगा।मायावती ने कहा, "फायदे की जगह, उन्हें नुकसान होगा।"