5 Dariya News

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दलित भाईचारे से सबंधित होगा उप मुख्य मंत्री : अरविन्द केजरीवाल

5 Dariya News

गोराया (जालंधर) 25-Nov-2016

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय कनवीनर और दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज ऐलान किया है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद उप मुख्य मंत्री का पद दलित भाईचारे से सबंधित चुने गए नुमाइंदे को दिया जाएगा। 19 बिंदुओं वाला दलित चुनाव मनौरथ पत्र जारी करने मौके केजरीवाल ने कहा कि अब तक राजनैतिक पार्टियों ने पंजाब में दलितों को सिर्फ वोट बैंक के खातिर इस्तेमाल किया है, जबकि उनको नुमाइंदगी नहीं दी गई।केजरीवाल ने कहा, मैं ऐलान करता हूं कि आम आदमी पार्टी दलितों को बनता मान-सम्मान देगी और पंजाब में पहली बार उप मुख्य मंत्री की कुर्सी किसी दलित को दी जोगी। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की 70 सीटों में से 12 आरक्षित हैं और उन सभी सीटों की नुमाइंदगी आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी पार्टी ने दलितों के लिए अलग चुनाव मनौरथ पत्र जारी किया हो। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक चुनाव दस्तावेज नहीं है, बल्कि आम आदमी पार्टी का दलितों के साथ एक इकरारनामा है।केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार की तरफ से सफाई कर्मचारियों की सेवाएं रैगुलर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद ठेके पर काम कर रहे सभी कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा।दिल्ली के मुख्य मंत्री ने कहा कि दलितों के समूचे उत्थान के लिए शिक्षा के स्तर को निजी स्कूलों की तरह ऊंचा उठाया जाएगा। इसी तरह दलित के वार्डों में उच्च शिक्षा को यकीनी बनाया जाएगा।केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में हैल्थ व्यवस्था का ढांचा बिगड़ा हुआ है। उन्होंने वायदा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद दिल्ली की तर्ज पर पंजाब के गांवों में ‘गांव क्लीनिक ’ खोले जाएंगे, जहां दवा और टैस्ट मुफ्त मुहैया होंगे।