5 Dariya News

चीन में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 67 की मौत

5 Dariya News

बीजिंग 24-Nov-2016

चीन के जियांग्शी प्रांत में गुरुवार को एक बिजली संयंत्र की निर्माणाधीन इमारत गिरने से कम से कम 67 लोगों की मौत हो गई और एक लापता हो गया।यह जानकारी बचाव दल ने दी।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, घटनास्थल पर लगभग 70 लोग काम कर रहे थे, जब यिचुन शहर के फेंगचेंग बिजली संयंत्र का प्लेटफॉर्म गिर गया।एफे न्यूज ने फेंगचेंग सुरक्षा निगरानी कार्यालय के हवाले से कहा कि घटना के बाद जल्द ही एंबुलेंस, अग्निशमन और बचाव दल को घटनास्थल पर रवाना कर दिया गया। घटना में दो लोग घायल हुए। बचाव कार्य अभी भी जारी था।चीन में श्रम सुरक्षा नियमों के सख्ती के बावजूद, सुरक्षा उपायों में कमी के कारण हर साल लगभग हजारों जाने जाती हैं। वहीं कुछ कंपनियां अधिक लाभ के लिए सुरक्षा मापकों को अनदेखा करती हैं।आधिकारक आंकड़ों के अनुसार, चीन में पिछले साल कार्य स्थल पर 281,000 दुर्घटनाएं दर्ज की गई, जिसमें 66,182 लोगों की मौत हुई। वहीं कुछ गैर-सरकारी संगठनों के आंकड़ों के मुताबिक, वास्तविक आंकड़ा इससे भी ज्यादा है, ऐसी कई दुर्घटनाएं हैं जो दर्ज नहीं हैं।