5 Dariya News

क्वेस्ट गु्रप में छात्रों के लिए क्लाउड सर्वर पर वर्कशाप का आयोजन

विश्व स्तर पर संबंधित प्रणाली में नौकरी के अवसरों संबंधी दी जानकारी

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 24-Nov-2016

क्वेस्ट गु्रप आफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा क्लाउड कंप्यूटिंग विष्य बारे एक वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप में छात्रों को क्लाउड कंप्यूटिंग सर्वर संबंधी जानकारी व विश्व स्तर पर नौकरी के अवसरों संबंधी जानकारी दी गई। इस अवसर पर मशहूर आईटी प्रोफेशनल हरीष चावला ने छात्रों से इस अहम विषय बारे विचार विमर्श करते हुए क्लाउड कंप्यूटिंग के डोमेन कंट्रोलर, विंडो सर्वर 2012 से कंट्रोल व माईक्रोसाफ्ट आफिस 365 से इसे जोडऩे के तरीकों संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।हरीष चावला ने उपस्थित छात्रों को बताया कि क्लाउड कंप्यूटिंग की विश्व स्तर पर ओद्यौगिक व आईटी ईकाईयों में भारी मांग है, जबकि उसके बराबर उच्च स्तर के इंजीनियर पैदा करने के लिए शैक्षिक संस्थाएं बेहद कम हैं। उन्होंने इस खाई को दूर करने के लिए शैक्षिक संस्थाओं को उद्यौगों की मांग के अनुसार इंजीनियर तैयार करने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों को भी अप टू डेट रहते हुए उद्यौगों की मांग अनुसार अपने आप को तैयार होने के लिए कहा। हरीष चावला ने अध्यापकों के साथ आईबीएम ब्लूमेक्स संबंधी जानकारी शेयर करते हुए बताया कि क्लाउड कंप्यूटिंग एक ऐसी तकनीक है जो किसी भी एप्प को बनानेए उसकी परफार्मेंस को बढ़ाने, प्रबंध व वैब, मोबाइल सिस्टम, स्मार्ट डिवायस व हर तरह की एप्पस को चलाने के लिए उपयोग किया जाता है। इसके साथ ही श्री चावला ने इस तकनीक के माध्यम से विश्व स्तर पर नौकरी के अवसरों संबंधी भी जानकारी दी। इस अवसर पर क्वेस्ट गु्रप के वाईस चेयरमैन एचपीएस कांडा व जेपीएस धालीवाल ने छात्रों को इस वर्कशाप में हासिल की जानकारी को अपनी प्रोफेशनल जिंदगी में अपनाते हुए सफलता की सीढिय़ां चढऩे के लिए प्रेरित किया। यह वर्कशाप दो सत्रों में आयोजित की गई। पहले सैशन में वेब तकनीकों व ब्लू मैक्स तकनीकों की जानकारी दी गई, जबकि दूसरे सैशन में लैब में लाइव जानकारी दी गई।