5 Dariya News

शिक्षा मंत्री ने खो-खो की पंजाब स्कूल खेलों के उद्घाटनी समारोह में अनियमितताओं का लिया नोटिस

लापरवाही करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के आदेश , डी पी आई को समूह खेलों के प्रबंधों का जायज़ा लेने के लिए कहा

5 Dariya News

एस ए एस नगर(मोहाली) 23-Nov-2016

मोहाली के सरकारी मॉडल सीनियर सैकंडरी स्कूल फेज़ 3 बी 1 में आज आरंभ हुई खो-खो की 62 वीं पंजाब राज्य स्कूल खेलों के उद्घाटनी समारोह में सामने आईं अनियमितताओं का शिक्षा मंत्री डा.दलजीत सिंह चीमा ने मौके पर ही गंभीर नोटिस लेते लापरवाही करने वाले शिक्षा अधिकारियों और शारीरिक शिक्षा अध्यापकों के विरूद्ध कार्रवाई के आदेश दिए हैं।डा.चीमा जो पंजाब स्कूल खेलों के उद्घाटनी समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे, मार्च पास्ट दौरान खिलाडिय़ों की बिना किटों से मौजूदगी और सभी टीमों के झंडाबरदारों के पास झंडा ना होने समेत ओर कोई अनियमितताओं का मौके पर ही गंभीर नोटिस लिया। डा.चीमा ने अपने भाषण दौरान बोलते हुए कहा कि राज्य स्तरीय खेलों दौरान खिलाडिय़ों की बिना किटों, बूट और झंडों से मार्च पास्ट में मौजूदगी एक बड़ी अनुशासनहीनता है। उन्होंने मौके पर ही डी पी आई सैकंडरी शिक्षा को आदेश देते हुए कहा कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों व अध्यापकों के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जहां भी किसी भी खेल की पंजाब राज्य स्कूल खेलें करवाई जाएं, वहीं मुख्यालय से सीनियर अधिकारी को मौके पर भेजकर प्रबंधों का जायज़ा लिया जाए। 

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि वह स्वयं किसी समय भी आकर खिलाडिय़ों के रहने और खान-पान केे प्रबंधों की चैकिंग कर सकते हैं।शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर मोहाली जिले के प्राईमरी स्कूलों के बच्चों के लिए खेलो का सामान वितरित किया। डा.चीमा ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा प्राईमरी स्तर की खेलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि खिलाडिय़ों की पनीरी निम्र स्तर पर ही तैयार की जा सके। उन्होंने कहा कि पहले चरण तहत समूह प्राईमरी स्कूलों को खेलों के लिए बुनियादी सामान  वितरित किया जा रहा है। इससे पहले डा.चीमा ने खो-खो (लड़के) की 62वीं पंजाब राज्य स्कूल खेलों का रस्मी उद्घाटन किया।इस मौके डी पी आई (सैकंडरी शिक्षा) श्री बलबीर सिंह ढोल, एस सी ई आर टी के निदेशक श्री सुखदेव सिंह काहलों, निदेशक (प्रशासन) श्रीमती गुरप्रीत कौर धालीवाल, मोहाली से कौंसलर बीबी कुलदीप कौर कंग व स.हरमनप्रीत सिंह प्रिंस, उप-निदेशक (खेले) श्री मेवा सिंह सिद्धू, उपनिदेशक श्री धर्म सिंह, डा.गिन्नी दुग्गल व जिला शिक्षा अधिकारी (स स) श्री सुरेन्द्र पाल सिद्धू भी उपस्थित थे।