5 Dariya News

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 196 अंक ऊपर

5 Dariya News

मुंबई 22-Nov-2016

देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 195.64 अंकों की तेजी के साथ 25,960.78 पर और निफ्टी 73.20 अंकों की तेजी के साथ 8,002.30 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 163.02 अंकों की तेजी के साथ 25928.16 पर खुला और 195.64 अंकों या 0.76 फीसदी तेजी के साथ 25,960.78 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,039.70 के ऊपरी और 25,765.51 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी रही। मारुति (2.97 फीसदी), बजाज-ऑटो (2.89 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (2.54 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.35 फीसदी) और अडाणी पोर्ट्स (2.10 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे- लार्सन एंड टूब्रो (1.41 फीसदी), गेल (1.33 फीसदी), एनटीपीसी (0.87 फीसदी), पॉवरग्रिड (0.51 फीसदी) और डॉ. रेड्डी (0.45 फीसदी)। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 60.05 अंकों की तेजी के साथ 7,989.15 पर खुला और 73.20 अंकों या 0.92 फीसदी तेजी के साथ 8,002.30 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,019.05 के ऊपरी और 7,938.15 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी देखी गई। मिडकैप 163.19 अंकों की तेजी के साथ 11,897.52 पर और स्मॉलकैप 132.99 अंकों की तेजी के साथ 11,626.80 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (2.74 फीसदी), रियल्टी (2.53 फीसदी), आधारभूत सामग्री (2.37 फीसदी), वाहन (1.89 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (1.70 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के तीन शेयरों पूंजीगत वस्तुएं (0.69 फीसदी), बिजली (0.36 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.30 फीसदी) में गिरावट देखी गई।बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,457 शेयरों में तेजी और 1,099 में गिरावट रही, जबकि 190 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।