5 Dariya News

भारत ने अग्नि-1 मिसाइल का परीक्षण किया

5 Dariya News

भुवनेश्वर 22-Nov-2016

भारत ने मंगलवार को ओडिशा तट से स्वदेशी तकनीक से निर्मित परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का सफलता पूर्वक परीक्षण किया। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि मिसाइल को ओडिशा तट के धामरा के अब्दुल कलाम द्वीप के पास सुबह 10.10 बजे एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के लांच पैड-4 से छोड़ा गया। यह परीक्षण भारतीय सेना के सामरिक बल कमान के प्रशिक्षण अभ्यास का हिस्सा था। इसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा विकसित किया गया है। यह बैलिस्टिक मिसाइल 700 किमी दूर के लक्ष्य भेद सकती है। अग्नि-1 परिष्कृत नौवहन प्रणाली से सुसज्जित है, जो इसके लक्ष्य भेदने की सटीकता को सुनिश्चित करती है। इसके पहले अग्नि-1 का सफल परीक्षण 14 मार्च को किया गया था।