5 Dariya News

शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी, सेंसेक्स 385 अंक नीचे

5 Dariya News

मुंबई 21-Nov-2016

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट देखी गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 385.10 अंकों की गिरावट के साथ 25,765.14 पर और निफ्टी 145.00 अंकों की गिरावट के साथ 7,929.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 96.46 अंकों की तेजी के साथ 26,246.70 पर खुला और 385.10 अंकों या 1.47 फीसदी गिरावट के साथ 25,765.14 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,270.28 के ऊपरी और 25,717.93 के निचले स्तर को छुआ। सेंसेक्स के 30 में से 5 शेयरों विप्रो (1.04 फीसदी), टीसीएस (0.44 फीसदी), सन फार्मा (0.36 फीसदी), रिलायंस (0.34 फीसदी) और ओएनजीसी (0.15 फीसदी) में तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (6.51 फीसदी), पॉवरग्रिड (3.57 फीसदी), टाटा स्टील (3.52 फीसदी), मारुति (3.46 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.16 फीसदी) प्रमुख रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 28 अंकों की तेजी के साथ 8,102.10 पर खुला और 145.00 अंकों या 1.80 फीसदी गिरावट के साथ 7,929.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,102.45 के ऊपरी और 7,916.40 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेज गिरावट देखी गई। मिडकैप 338.10 अंकों की गिरावट के साथ 11,734.33 पर और स्मॉलकैप 375.13 अंकों की गिरावट के साथ 11,493.81 पर बंद हुआ।बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही। इनमें रियल्टी (4.71 फीसदी), धातु (3.34 फीसदी), वाहन (3.25 फीसदी), आधारभूत सामग्री (3.07 फीसदी) और बैंकिंग (2.89 फीसदी) में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई।