5 Dariya News

सागर ने निश्चित समय सीमा के भीतर परियोजनाओं को पूरा करने के लिए कहा

5 दरिया न्यूज

जम्मू 12-Nov-2013

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अली मोहम्मद सागर ने अधिकारियों से कहा कि  वे विभन्न स्कीमों को निश्चित समय सीमा के भीतर लागू एवं पूरा करें ताकि इनका लाभ जमीनी स्तर पर मिल सके। मंत्री ने यह बात ग्रामीण विकास विभाग से सम्बंधित अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए कही।बैठक में आयुक्त सचिव ग्रामीण विकास विभाग श्री फारूक अहमद पीर, निदेशक ग्रामीण विकास जम्मू श्री शफीक अहमद राणा, निदेशक ग्रामीण सेनिटेशन श्री शब्बीर अहमद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईडब्ल्यूएमपी श्री गुलाम हसन शाह, निदेशक सोशल आडिट डॉ. ऐ.जी. सोफी, सदस्य सचिव मनरेगा श्री पवन राठौर, सहायक आयुक्त विकास जम्म श्री के.के. सिद्वा, जिला पंचायत अधिकारी जम्मू श्री तारिक सोहरावर्दी तथा अन्य सम्बंधित वरिश्ठ भी उपस्थित थे।श्री सागर ने अधिकारियों से कहा कि  ग्रामीण एवं दूरदराज क्शेत्रों में रहने वाले लोगों की सामाजिक-आर्थिक बेहतरी के लिए  स्कीमों को समय पर लागू करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मनरेगा सम्बंधी स्कीमों को तेजी से लागू करें ताकि जरूरतमंद लोगों को उनके दरबाजे तक रोजगार के अवसर मिल सकें  तथा ग्रामीण क्शेत्रों में विकासीय स्कीमों को बढावा मिले।श्री सागर ने अधिकारियों से कहा कि  निरमल भारत अभियान को ग्रामीण क्शेत्रों में सफाई व्यवस्था के लिए लागू करें उन्होंने अधिकारियों से कहा कि  वे आपसी तालमेल भी बनाये रखें। मंत्री ने बीपीएल वर्ग के अधीन रहने वाले लोगों को इंदिरा आवास योजना के तहत लाभ पहुंचाने के भी निर्देश दिये।बैठक में बताया गया कि चालू माली वर्श के दौरान अब तक 31.29 करोड रु. की राशि मनरेगा के अधीन व्यय की गई है तथा 77224 यॉव कार्ड जारी किये गये हैं इसी तरह एनबीए के तहत 2.39 लाख रु. की राशि इंडिविजूयल हाउस ओल्ड लैटरिंग (आईएचएलएल) के निर्माण पर तथा 35 करोड रु. की राशि इसी के लिए निर्धारित की है। बैठक में आगे बताया कि आईएवाई के तहत 687 डिवेलिंग युनिटों का निर्माण चालू माली वर्श के दौरान अभी तक किया गया है।