5 Dariya News

शबीर ने कलिली-बातन सडक का शुभारंभ किया

सीमांत, पहाडी क्षेत्रों के चोहुमुखी विकास को प्राथमिकता

5 दरिया न्यूज

जम्मू 11-Nov-2013

स्वास्थ्य राज्य मंत्री शबीर अहमद खान ने मंजाकोट ब्लाक में कलिली-बातन सडक के निर्माण का शुभारंभ किया।यह 6 किलोमीटर लम्बी सडक पीएमजीएसवाई के तहत 1 वर्श में 3.60 करोड रु. की राशि से पूरी की जाएगी। जिससे कलिली से माजाकोट तथा बातन सीमांत गांव से थन्नामंडी को जोडा जाएगा।सीमंत गंव जमोला एवं लडियाल में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार मुख्य मार्गो से सभी दूर दराज़ एवं सीमांत क्षेत्रों को सडक जैसी सुविधाएं मुहैया करवाने के अलावा पेयजल आपूर्ति, बिजली, स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर भी विषेश ध्यान दे रही है। उन्होंने फलैगशिप प्रोग्रामों मनरेगा, एनआरएचएम, पीएमजीएसवाई एवं आरजीजीवाई को राज्य को तीव्रता से लागू किया गया है जिससे राज्य का आर्थिक विकास भी केन्द्र सरकार द्वारा उदारता से धनराशि मुहैया करवाने तथा रोजगार की सुविधाएं भी ग्रामीण जनसंख्या को सम्बंधित स्कीमों के माध्यम से मिल रही है।मंत्री ने कहा कि पंचायतीराज सीस्टम के माध्यम से जनता प्रतिनिधियों को सशक्त किया गया है तथा सरकार जमीनी स्तर पर इन संस्थानों को ओर अधिक अधिकार जनता कल्याणकारी स्कीमों हेतु निर्णय लेने के लिए ले रही है। उन्होंने पब्लिक सर्विस गांरटी एक्ट को लागू करने का भी वर्णन किया।