5 Dariya News

भिवानी नगर परिषद वार्डबंदी वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा: दिग्विजय चौटाला

इनसो जल्द ही सरकार के साथ-साथ उपायुक्त के खिलाफ खोलेगी मोर्चा

5 Dariya News

भिवानी (हरियाणा) 19-Nov-2016

इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने यहां जारी बयान में कहा कि आगामी भिवानी नगर परिषद चुनाव में एक बड़े षडय़ंत्र के तहत वार्डबंदी की गई है। प्रशासन की कारगुजारियां यही नहीं थमी उन्होंने पिछले 25 से 30 वर्ष से वोटिंग कर रहे भिवानी शहर के अनेक प्रमुख कालोनियों को भी नक्शे से भी बाहर कर दिया जबकि उन लोगों से पानी का बिल लिया जा रहा है। इनसो नेता ने कहा कि उपायुक्त कार्यालय के सामने इनसो जल्द ही भिवानी शहर के वंचित मतदाताओं के समर्थन में धरना प्रदर्शन शुरू करेगी। डा. भीमराव अंबेडकर ने संविधान के अनुसार लिखा था कि जो व्यक्ति देश के अन्दर 18 वर्ष का हो जाएगा, उसे मतदान का अधिकार होगा।उन्होंने कहा कि  नई वोटर लिस्ट में तो प्रशासन के नुमाइंदों ने फर्जीवाड़े का रिकार्ड ही बना दिया। उदाहरण के लिए वार्ड नम्बर 13 के मतदाताओं के वोट वार्ड नम्बर 12 में बना दिए तथा हजारों मतदाताओं को लाल डोरे का हवाला देकर बाहर कर दिया वहीं भिवानी शहर के अनेक वार्डों की वोटर लिस्ट में कई व्यक्तियों के अनेक बार वोट बनाकर अपनी नाकामी दर्शा दी। पीपली वाली जोहड़ी, खरकड़ी फाटक, बैंक कालोनी, डा. अंबेडकर कालोनी, सिटी रेलवे स्टेशन क्षेत्र समेत अनेक प्रमुख कालोनियों के मतदाता जो पिछले कई वर्षों से लोकसभा चुनाव से लेकर नगर परिषद चुनाव में अपना मत डालते आ रहे थे, उनको बाहर कर दिया गया। 

इनसो इन सब के लिए सरकार के साथ-साथ उपायुक्त को दोषी ठहराते हुए जल्द ही उनके खिलाफ मोर्चा खोलेगी। भिवानी शहर के मतदाताओं के साथ हुई नाइंसाफी को इनसो बर्दास्त नहीं करेगी। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यदि समय रहते उपायुक्त ने सभी मतदाताओं को मत का प्रयोग करने का अवसर नहीं दिया तो इनसो जल्द ही आगामी रूपरेखा बनाकर उपायुक्त कार्यालय को घेरेगी तथा भिवानी शहर के वंचित मतदाताओं के लिए बड़ी से बड़ी कुर्बानी के लिए तैयार रहेगी।इनेलो ने जताया शोक: युवा इनेलो नेता शिवकुमार खरक की माता श्रीमती इंदिरा देवी का 50 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। वे पिछले 9 साल से बीमारी से ग्रसित थी। उनके निधन पर दिग्विजय चौटाला ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इंदिरा देवी एक मिलनसार व सामाजिक प्रवृति की महिला थी। उनके निधन से समाज को गहरी क्षति हुई है। हम सभी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। शोक जताने वालों में मुख्य रूप से राजदीप फौगाट, सुनील लांबा, बलदेव घणघस, जगदीश धनाना, मनमोहन भुरटाना, होशियारा थानेदार, पंडित रवि महमिया, राजबीर तालू, जितेंद्र शर्मा, दिलबाग चेयरमैन सहित अनेक पार्टी कार्यकत्र्ताओं ने शोक व्यक्त किया।