5 Dariya News

इंडो ग्लोबल के छात्रों ने बिजली से चलने वाला 500 किलो भार लेकर 100 किमी चलने वाला ट्रक बनाया

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 19-Nov-2016

इंडो ग्लोबल कालेजिस के छात्रों ने पंजाब टैक्निकल युनिवर्सिटी द्वारा करवाए गए टैप बिजनेस प्लान मुकाबला 2016 में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहली पुजिशन हासिल की। चंडीगढ़ के सेक्टर 31 स्थित सीआईआई में हुए मुकाबले में पीटीयू के 24 कालेजों की टीमों ने भाग लेते हुए 88 बिजनेस प्लान पेश किए गए। इंडो ग्लोबल के छात्र लखविन्द्र सिंह व दविन्द्र सिंह द्वारा पेश किया गया ई ट्रक 88 बिजनेस प्लान में सबसे बेहतरीन मानते हुए इस माडल को पहला इनाम दिया गया। काबिलेजिक्र है कि 88 बिजनेस प्लान्स में से 6 प्लान फाईनल में पहुंचे थे, जिन्हें पीछे छोड़ते हुए इंडो ग्लोबल के छात्र टापर रहे।

इस उपलब्धि के लिए छात्रों को बधाई देते हुए सीईओ मानव सिंगला ने बताया कि लखविन्द्र सिंह व दविन्द्र सिंह द्वारा बनाया गया बिजली से चलने वाला ट्रक एक बार बैटरी चार्ज करने पर 500 किलो भार 100 किलोमीटर तक ले जा सकता है। यह ट्रक वातावरण हितैशी होने के साथ साथ गांवों की टूटी फूटी सड़कों पर चलने योग्य बनाया गया है। छात्र लखविन्द्र सिंह अनुसाार उन्होंने यह ट्रक ग्रामीण क्षेत्रों में दूध वाले, किसानों व सफाई करने वाले लोगों की जरुरत अनुसार बनाया है, जो कीमत में बेहद सस्ता है और 100 किलो तक की माल ले जा सकता है। इस अवसर पर इंडो ग्लोबल गु्रप के चेयरमैन सुखदेव सिंगला ने दोनों छात्रों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए बताया कि मैनेजमेंट द्वारा अपने छात्रों को किसी भी तरह के तजुर्बे करने के लिए हर तरह की मदद उपलब्ध करवाई जाती है ताकि उनके छात्र अच्छे इंजीनियर बन कर पास आउट हों।