5 Dariya News

इजरायल के राष्ट्रपति ने हरियाणा में सब्जी केंद्र का दौरा किया

5 Dariya News

घरौंदा 18-Nov-2016

भारत के दौरे पर आए इजरायल के राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन ने शुक्रवार को हरियाणा के घरौंदा कस्बे में 'इंडो-इजरायली सेंटर आफ एक्सीलेंस फार वेजिटेबल' का दौरा किया और कृषि शोध एवं नवोन्मेष में दोनों देशों की उपलब्धियों की जानकारी ली। राष्ट्रपति का स्वागत हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओ.पी.धनखड़ और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री करण देव कंबोज ने किया।रिवलिन को हरियाणा और पास के इलाकों में कृषि तकनीक के विकास के लिए वैज्ञानिकों, कृषि विशेषज्ञों और किसानों द्वारा किए गए काम को केंद्र में दिखाया गया।करनाल जिले में स्थित इस सब्जी केंद्र की शुरुआत 2011 में हुई थी।भारत और इजरायल ने संयुक्त रूप से विभिन्न सब्जियों की खेती के लिए प्रौद्योगिकी को साझा किया है। इनमें टमाटर, ककड़ी और शिमला मिर्च भी शामिल हैं।भारत और इजरायल द्वारा संयुक्त रूप से फलों के विकास के लिए भी ऐसे ही केंद्र की शुरुआत मई 2013 में हरियाणा के सिरसा में की गई थी।