5 Dariya News

ढालपुर विश्राम गृह बना कूड़ा दान

5 दरिया न्यूज

कुल्लू 07-Nov-2013

ये नज़ारा है कुल्लू जिला के व्यस्तम लोक निर्माण विभाग के वी.आई.पी. विश्राम गृह ढालपुर का। जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री से ले कर प्रदेश  और देश के कई वरिष्ट अधिकारी रुकते है।एक ओर प्रशांसन जहाँ शहर की सफाई के लिए कड़े कदम उठा रहा है वही जिला प्रशासन के अन्तर्गत आने वाले विश्राम गृह, जिसकी बुकिंग उपायुक्क्त कार्यालय द्वारा की जाती है , कूड़ेदान में तबदील होने के राह पर है। विश्राम गृह के पिछले हिस्से को कुछ समय से लोगों ने कूड़ेदान बना के रख दिया है।

ज्ञात रहे इसी स्थान के साथ कुछ समय पहले एक कूड़ेदान हुआ करता था। लेकिन इसके सामने स्कूल होने तथा वहां गन्दगी व बदबू फैलने की वजह से इसे यहाँ से स्थानांतरित कर दिया गया था। इस स्थान पर नगर परिषद् द्वारा एक बोर्ड भी लगाया गया है जिसमे इस स्थान पर कूड़ा नहीं फैंकने का अनुरोध किया गया है वह जुर्माने की बात भी कही गई है लेकिन उसका कोई भी प्रभाव नहीं दीखता है अपितु कुछ शरारती तत्वों द्वारा उस बोर्ड को ही तोड़ दिया गया है।आसपास के लोग बोर्ड के पास सरेआम कूड़ा फैंकते हुए देखे जा सकते है।जब विश्राम गृह के केयर टेकर से बात के गई तो उन्होंने माना की मना करने के बावजूद भी लोग यहाँ गन्दगी फैला रहे है तथा इसका कोई निपटारा नहीं होने के कारण कूड़े को खुले में आग के हवाले किया जा रहा है।जिस कारण वातावरण भी दूषित हो रहा है। आवारा जानवर इस वी.आई.पी. विश्राम गृह की शोभा बढ़ाते हुये कूड़े को इधर उधर फैलाते हुये अक्सर देखे जा सकते है।