5 Dariya News

शेयर बाजार में फिर गिरावट, सेंसेक्स 77 अंक नीचे

5 Dariya News

मुंबई 18-Nov-2016

देश के शेयर बाजार में शुक्रवार को भी गिरावट का रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 77.38 अंकों की गिरावट के साथ 26,150.24 पर और निफ्टी 5.85 अंकों की गिरावट के साथ 8,074.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 42.58 अंकों की बढ़त के साथ 26,270.20 पर खुला और 77.38 अंकों या 0.30 फीसदी गिरावट के साथ 26,150.24 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,349.02 के ऊपरी और 26,106.78 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में तेजी रही। एनटीपीसी (4.58 फीसदी), सनफार्मा (2.62 फीसदी), भारती एयरटेल (2.33 फीसदी), हीरो मोटरकार्प (2.15 फीसदी) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.59 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे टाटा स्टील (2 फीसदी), आईटीसी (1.92 फीसदी), गेल (1.76 फीसदी), एचडीएफसी (1. 47 फीसदी) और अडाणी पोर्ट्स (1.25 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 17.60 अंकों की बढ़त के साथ 8,097.55 पर खुला और 5.85 अंकों या 0.07 फीसदी गिरावट के साथ 8,074.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,128.95 के ऊपरी और 8,048.30 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी देखी गई। मिडकैप 73.18 अंकों की तेजी के साथ 12,072.43 पर और स्मॉलकैप 29.15 अंकों की तेजी के साथ 11,868.94 पर बंद हुआ।बीएसई के 19 में से नौ सेक्टरों में तेजी रही। तेल एवं गैस (1.45 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (1.29 फीसदी), रियल्टी (1.26 फीसदी), बिजली (1.22 फीसदी) और उपयोगी वस्तुओं (1.07 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी देखी गई। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.26 फीसदी), धातु (1.19 फीसदी), तेज उपभोक्ता खपत वस्तु (0.96 फीसदी), बैंकिंग (0.60 फीसदी) और प्रौद्योगिकी (0.56 फीसदी)।बीएसई में कारोबार का रुझान हालांकि सकारात्मक रहा। कुल 1,328 शेयरों में तेजी और 1,253 में गिरावट रही, जबकि 166 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।