5 Dariya News

ज्ञान ज्योति के एनसीसी विंग ने वातावरण बचाओ अभियान के तहत पौधारोपण किया

वातावरण को बचाने के लिए आयोजित सैमिनार दौरान छात्रों को वातावरण प्रेमी बनने की अपील की

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 17-Nov-2016

ज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट के एनसीसी विंग द्वारा वातावरण को बचाने के लिए आगे आते हुए कैंपस में पौधारोपण किया। इस अवसर पर ज्ञान ज्योति गु्रप के चेयरमैन जेएस बेदी ने मोहाली परिसर में पौधा लगाकर एनसीसी के इस प्रयास की शुरुआत की। इसके साथ ही छात्रों द्वारा एनसीसी के बैनर तले वातावरण के हो रहे नुकसान संबंधी एक सैमिनार का आयोजन भी किया गया, जबकि छात्रों के मध्य क्लाज मेकिंग व पोस्टर मेकिंग के मुकाबले करवाए गए।इस अवसर पर चेयरमैन जेएस बेदी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि अब नई पीढ़ी को आगे आकर वातावरण को शुद्ध व साफ सुथरा रखने की जिम्मेदारी उठानी चाहिए। 

उन्होंने आगे कहा कि अगर वे अपने स्कूल, कालेज व घर से ही यह शुरुआत कर दें तो समाज को इससे नई दिशा मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर समय रहते हमने अपने वातावरण की संभाल के लिए प्रयास न किए तो हमें जल्द ही इसके भ्यानक परिणाण भुगतने पडेंगे। इसके साथ ही उन्होंने समूह छात्रों को कुदरती स्रोतों का अधिक से अधिक उपयोग करने व बिजली पानी का सही उपयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ज्ञान ज्योति के एनसीसी केडिटस ने अपने आस पास साफ सफाई रखने व पौधारोपण करने की शपथ भी ली।