5 Dariya News

मायावती ने नोटबंदी पर सरकार की तैयारी पर उठाए सवाल

5 Dariya News

नई दिल्ली 16-Nov-2016

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने बुधवार को नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार की तैयारियों पर सवाल उठाए और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने पिछले 10 महीने अपने निकटवर्तियों का काला धन सफेद करने में लगाए। राज्यसभा में नोटबंदी पर चर्चा के दौरान मायावती ने कहा, "सरकार का कहना है कि वे पिछले 10 महीने से नोटबंदी की तैयारी कर रहे थे। 10 महीने किसी तरह की तैयारी के लिए लंबा समय होता है। अगर वे इसे लेकर गंभीर थे तो उन्होंने नोटबंदी के बाद आज आम आदमी को हो रही दिक्कतों से निपटने की अच्छी तैयारी की होती।"मायावती ने कहा, "लेकिन अगर उन्होंने तैयारी की होती तो हम आज देश में जो होता देख रहे हैं वह न होता।"सरकार पर अपने नजदीकियों का अवैध तरीके से अर्जित काला धन सफेद करने में मदद करने का आरोप लगाते हुए मायावती ने कहा, "पिछले 10 महीनों में भाजपा अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और नजदीकी कारोबारियों का काला धन सफेद करने में मदद करती रही।"मायावती ने कहा, "अगर सरकार ने नोटबंदी की तैयारियों में 10 महीने लगाए, तो उन्हें अब 50 दिनों की और जरूरत क्यों पड़ रही है? कुछ तो गड़बड़ है?"