5 Dariya News

वैकल्पिक प्रबंध होने तक पुराने नोट जारी रखे जाएं : माणिक सरकार

5 Dariya News

अगरतला 16-Nov-2016

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजारिश की है कि एटीएम को नए नोटों के अनुकूल होने और नए नोटों की देश भर में उपलब्धता होने तक 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को चलने दिया जाए। सरकार ने यह भी कहा कि नगरी सहकारी बैंकों और ग्रामीण सहकारी बैंकों को पुराने नोट बदलने की अनुमति मिलनी चाहिए, क्योंकि ये बैंक मुख्य तौर से ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं देते हैं। सरकार ने मोदी को लिखे पत्र में कहा है, "अचानक नोटबंदी से लोगों को, खासकर गरीबों को परेशानी हो रही है। करोड़ों लोग, जिनमें किसान, चाय बागान मजदूर, मछुआरे, मजदूर, ट्रांसपोर्ट कर्मी, छोटे वेंडर और ट्रेडर शामिल हैं, बैंकिंग प्रणाली से बाहर हैं और नकदी पर निर्भर हैं। नोटबंदी के यही शिकार बने हैं।"