5 Dariya News

टॉमटॉम ने फिटनेस ट्रैकर लांच किया

5 Dariya News

नई दिल्ली 16-Nov-2016

प्रौद्योगिकी कंपनी टॉमटॉम ने भारतीय बाजार में फिटनेस से जुड़े तीन नए स्मार्ट उत्पाद उतारे हैं। इनमें टॉमटॉम टच फिटनेस ट्रैकर पहला फिटनेस ट्रैकर है जो बॉडी कम्पोजिशन एनालिसिस (बीसीए) के साथ चलने के कदमों की गणना करता है। सोने के घंटों की गणना करता है तथा हृदय की घड़कन को सारा दिन ट्रैक करता है। कंपनी ने इसके अलावा टॉमटॉम एडवेंचर जीपीएस आउटडोर घड़ी और टॉमटॉम स्पार्क 3 जीपीएस मल्टीस्पोर्ट फिटनेस घड़ियों की श्रृंखला भी पेश किया। कंपनी ने इसके अलावा एक नए खंड टॉमटॉम स्पोर्ट्स की भी घोषणा की जिसके तहत कंपनी फिटनेस उत्पाद पेश करेगी। कंपनी का जोर वैश्विक स्तर पर फिटनेस खंड पर है। 

टॉमटॉम इंटरनेशनल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एंड्रयू कूपर ने बताया, "टॉमटॉम टच फिटनेस ट्रैकर के साथ आप अपने बॉडी कम्पोजिशन में समय के साथ हुए बदलाव को देख पाएंगे और जान पाएंगे कि आपके फिटनेस के लिए कौन सा तरीका ज्यादा कारगर है तथा आप कितने फिट हैं। हमें उम्मीद है कि भारतीय ग्राहकों को यह उत्पाद उत्तम स्वास्थ्य साथी मुहैया कराएंगे।"टॉमटॉम इंडिया के कंट्री मैनेजर हितेश आहूजा ने कहा, "भारत दुनिया में मोटे लोगों की आबादी के मामले में तीसरे नंबर पर है। मोटापा कई रोगों का कारक है। इन उत्पादों की मदद से आप अपने शरीर का विश्लेषण कर पाएंगे और फिटनेस के लिए उचित बदलाव ला पाएंगे।"