5 Dariya News

पंजाब के प्रत्येक गांव में खेल स्टेडियम व जिम तथा हर नवयुवक को खेल किट मिलेगी: प्रकाश सिंह बादल

125 खिलाडिय़ों को पुलिस में सीधे भर्ती किया जाएगा

5 Dariya News

बादल 16-Nov-2016

बादल गांव के खेल स्टेडियम में आज डा.बी आर अंबेडकर छठा विश्व कॅप कबड्डी-2016 के दूसरे दिन के सैमी-फाईनल खेले गए जिनका रस्मी उद्घाटन आज के मुकाबलों के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने किया।दर्शकों के भरपूर जनसमूह में बादल गांव के खूबसूरत खेल स्टेडियम में पुरूष व महिला वर्ग के खेले गए एक-एक सैमी फाईनल मैचों की शुरूआत से पूर्व स बोधन करते मु यमंत्री स.बादल ने कहा कि पंजाब में खेलों का माहौल सृजने व 2020 की टोक्यो ओलिपक खेलों की आगामी तैयारी के रूप में राज्य के प्रत्येक गांव को खेल नर्सरी के रूप में विकसित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में अति-आधुनिक सुविधाओं वाला स्टेडियम और जिम बनाई जाएगी। इसके साथ ही प्रत्येक नवयुवक को खेल किट दी जाएगी ताकि जो खेलों के साथ जोड़ा जाएगा।

मु यमंत्री स.बादल ने कहा कि खिलाडिय़ों को जहां गत् समय में नौकरियां दी गई अब वहीं 125 अन्य राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्राप्तियों वाले खिलाडिय़ों को पंजाब पुलिस में सीधे भर्ती किया जा रहा है जिनमें से 10 डी एस पी, 50 सब-इंस्पैक्टर तथा 65 सिपाही भर्ती होंगे। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को नगद ईनाम के साथ स मानित किया जा रहा है। कबड्डी विश्वकप की सफलता संबंधी बात करते हुये स. बादल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा की गई शुरूआत और करोड़ों रुपये के ईनाम के कारण आज 34 देशों में कबड्डी खेली जाने लगी है। 6वें विश्वकप में 14 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। पुरूष वर्ग में पहला ईनाम 2 करोड़ रुपये, दूसरा ईनाम 1 करोड़ रुपये, तीसरा ईनाम 51 लाख रुपये और महिला वर्ग में पहला ईनाम 1 करोड़ रुपये, दूसरा ईनाम 51 लाख रुपये और तीसरा ईनाम 25 लाख रुपये दिया जायेगा। 

इस अवसर पर ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री स. सिकंदर सिंह मलूका, पंजाब कबड्डी एसोसिएशन के सीनियर मीत प्रधान स. तजिंदर सिंह मिड्डूखेड़ा, पंजाब एग्रो के चेयरमैन स. दयाल सिंह कोलियांवाली, चेयरमैन स. कुलविंदर सिंह भाईकाकेरा, स. हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों, स. गुरब शीश सिंह विक्की मिड्डूखेड़ा, मंदीप सिंह पप्पी तरमाला, श्री सन्नी ढिल्लों, डिप्टी कमिश्नर श्री सुमित जारंगल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर श्री लखमीर सिंह और स. कुलवंत सिंह, एसएसपी श्री गुरप्रीत सिंह गिल, खेल विभाग के डायरैक्टर श्री राहुल गुप्ता, डिप्टी डायरैक्ट रूपिंदर रवि, सहायक डायरैक्टर श्री करतार सिंह सैहबी, जिला खेल अधिकारी श्री सुनील कुमार भी उपस्थित थे।