5 Dariya News

हॉकी को वैश्विक स्तर पर बढ़ाना है लक्ष्य : नरेन्द्र बत्रा

5 Dariya News

नई दिल्ली 15-Nov-2016

अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेन्द्र बत्रा ने मंगलवार को खेल के प्रति अपनी योजनाओं को बताते हुए कहा कि वह हॉकी को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देना चाहते हैं। एफआईएच का अध्यक्ष बनने के बाद संवाददाता सम्मेलन में बत्रा ने कहा कि वह हॉकी के समर्थकों की संख्या बढ़ाना चाहते हैं।बत्रा ने कहा कि उनकी कोशिश हॉकी को अफ्रीका, अमेरिका और एशिया में फैलाने की है।बत्रा ने कहा, "हमारा लक्ष्य हॉकी की भौगोलिक सीमाओं को बढ़ाना है। ओलम्पिक में अभी 12-14 टीमें खेलती हैं लेकिन हम इस संख्या को बढ़ाना चाहते हैं। यह हॉकी को वैश्विक स्तर पर बढ़ाने में अहम कदम साबित होगा।"

बत्रा ने कहा, "मेरा मानना है कि अगर एक बार हमने यह कर लिया तो हम अपनी आय को भी बढ़ा सकेंगे। हम डिजिटल माध्यम से युवाओं को भी अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। इसके लिए अच्छी रणनीति बनानी पड़ेगी और मैं इस तरह की चुनौती के लिए तैयार हूं।"बत्रा ने कहा कि हॉकी में व्यापक बदलाव लाने के लिए हमें खेल कैलेंडर में बड़े बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा, "हम एक ऐसे टूर्नामेंट की योजना बना रहे हैं जो छह महीने तक चलेगा, जिसमें सात से नौ टीमें खेलेंगी। मेरा यह मानना है कि इससे हॉकी को काफी फायदा होगा।"बत्रा ने साथ ही बताया कि हॉकी इंडिया (एचआई) और पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) के बीच सभी मुद्दों को सुलझा लिया गया है।