5 Dariya News

पुराने नोट 30 दिसंबर तक चलाने की अनुमति हो : सिद्धारमैया

5 Dariya News

बेंगलुरू 15-Nov-2016

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंगलवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि पुराने नोट का उपयोग करने की समयसीमा छूट प्राप्त श्रेणियों के लिए 24 नबंवर से बढ़ाकर 30 नबंवर तक की जाए। इसके साथ ही उन्होंने इस छूट के तहत कई सेवाओं को जोड़ने की गुजारिश की है, जैसे ब्लड बैंक, निजी अस्पताल और नर्सिग होम, डायगनॉस्टिक सेंटर आदि।सिद्धारमैया ने केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को लिखे पत्र में कहा, "500 के नए नोटों व अन्य नोटों (100 और 50 रुपये के नोट) की अनुपलब्धता के कारण राज्य के लाखों लोगों को भारी परेशानी हो रही है।"मुख्यमंत्री ने इसके अलावा उपभोक्ता सेवाओं के भुगतान में पुराने नोट के प्रयोग के दायरे में लघु और मध्यम उद्योगों को भी लाने की गुजारिश की। सिद्धारमैया ने कहा, "विभिन्न मंडियों के पंजीकृत ट्रेडर्स और कमीशन एजेंटों के लिए न्यूनतम निकासी की सीमा को बढ़ाई जानी चाहिए ताकि वे किसानों को उनका भुगतान कर सकें।"