5 Dariya News

ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल के एथलैटिक्स खिलाडिय़ों का बेहतरीन प्रदर्शन

4 गोल्ड, 4 सिल्वर व 2 कांस्य पदक जीते, जिला एथलैटिक के लिए हुआ चयन

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 15-Nov-2016

ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल के एथलैटिक्स खिलाडिय़ों ने जोनल एथलैटिक्स मीट में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान इंटर 14 कैटेगिरी में अनमोल ने 100 मीटर में गोल्ड मेडल, सूजल ठाकुर ने 100 मीटर में सिल्वर मेडल, अंडर 17 में कशिश कुमार ने 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल, 400 मीटर में सिल्वर मेडल, 200 मीटर में कांस्य पदक हासिल किया। करणवीर सिंह ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल, डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल, हाईजंप में कांस्य पदक हासिल किया। इसी तरह मनोहर सिंह शाटपुट में गोल्ड मेडल हासिल किया।इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल रमनजीत घुम्मण ने जानकारी देते हुए बताया कि अनमोल, करणवीर सिंह, कशिश कुमार व मनोहर सिंह को जिला एथलैटिक के लिए चुना गया। प्रिंसीपल रमनजीत घुम्मण ने विजयी खिलाडिय़ों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए अपने संबोधन में कहा कि ओकरेज इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों को पढ़ाई में टापर बनाने के साथ साथ उनकी ओवरआल डिवेल्पमेंट भी करवाई जाती है ताकि वे एक बेहतरीन नागरिक बन सकें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए छात्रों के लिए खेल के बेहतरीन मैदान व अत्याधुनिक खेलों का सामान उपलब्ध करवाया जाता है, जबकि स्कूल में अत्याधुनिक स्वीमिंग पूल भी है।