5 Dariya News

विदिशा में दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी, 20 गिरफ्तार

5 Dariya News

विदिशा (मध्यप्रदेश) 14-Nov-2016

मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में बजरंग दल नेता दीपक कुशवाहा की हत्या के बाद रविवार को भड़की हिंसा पर काबू पाने के लिए कोतवाली थाना क्षेत्र में लगाया गया कर्फ्यू सोमवार को दूसरे दिन भी जारी है। पुलिस ने अब तक हत्या और अशांति फैलाने के मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि शनिवार की दोपहर को बक्सरिया क्षेत्र में बजरंग दल के नेता दीपक कुशवाहा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद भड़की हिंसा के दौरान कई मकानों, दुकानों व वाहनों में आग लगा दी गई।हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने कर्फ्यू लगा दिया, जो सेामवार को भी जारी है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव सिंह ने आईएएनएस को बताया, "स्थिति नियंत्रण में है, सोमवार को भी कर्फ्यू जारी है। हत्या मामले में 12 और अशांति फैलाने के आरोप में अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।"हालात पर काबू पाने के लिए कर्फ्यू वाले कोतवाली थाना क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। भोपाल से भी पुलिस बल बुलाए गए हैं। पुलिस गश्त कर रही है। पुलिस ने हालात नियंत्रण में रहने का दावा किया है।