5 Dariya News

मोहर्रम जलूस को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक प्रबंध किये जाऐ-फिरोज

5 दरिया न्यूज (अभिनव सूरी)

जम्मू 06-Nov-2013

सूचना प्रोद्योगिकी एवं सांइस एवं तकनीकी राज्य मंत्री फिरोज अहमद खान ने आज जम्मू कश्मीर शिया फेडरेशन, अंजूमन-ए-सहरी-शियान एवं आल लद्दाख मुस्लिम स्टूडैंट एसोसिएशन तथा अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक की अध्यक्शता करते हुए मोहर्रम के सिलसिले में शांतिपूर्ण जलूस को सुचारू रूप से चलाने का जायजा लिया।मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव तनवीर सादिक, पुलिस के वरिश्ठ सुपरीटेडैंट, नगर निगम आयुक्त, पीडीडी के एससी, सीएपीडी निदेशक, जेकेएसआरटीसी के एमडी, एसआरटीसी के जीएम, आल जम्मू कश्मीर शिया फेडरेशन एवं अन्य एसोसिएशनों के प्रतिनिधी भी बैठक में उपस्थित थे।बैठक में बताया गया कि 11 नवम्बर 2013 से 6 दिवसीय मोहर्रम के दौरान जलूस जानीपुर से शुरू होकर न्यू प्लाट, अबंफला, उस्ताद मुहल्ला, धौथंली बाजार, पीरमिटठा एवं करबला कम्पलैक्स में यह सम्पन्न होगा तथा मुख्य आशूरा जलूस नवम्बर 15, 2013 को पीरमिटठा से शुरू होगा तथा यह लखदाता बाजार, राजिन्द्र बाजार, शहीदी चौक से  करबला तक सम्पन्न होगा।इसी तरह के जलूस रामबन, पुंछ एवं जम्मू संभागों में आयोजित किये जाएंगे तथा विभिन्न मोहर्रम जलूस, दैनिक मजलिस एवं अन्य धार्मिक प्रार्थनाऐं जम्मू जिले के विभिन्न स्थलों में आयोजित किये जाएंगे तथा आल लद्दाख मुस्लिम स्टूडैंट एसोसिएशन द्वारा करबला कम्पलैक्स के निकट रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा।जलूस के दौरान बेहतर सुरक्षा प्रबंध करने के अलावा मंत्री ने जम्मू नगर निगम को निर्देश दिये कि जलूस वाले रास्तों में रोशनी करें तथा रास्तों का सहज एवं सफाई व्यवस्था को यकीनी बनायें। उन्होंने बिजली एवं पानी की व्यवस्था को भी सुचारू रूप से करने के लिए कहा तथा आरएंडबी विभाग को सडक एवं गालियों एवं नालियों यहां शिया जनसंख्या अधिक हैं को बेहतर बनाने के लिए कहा।श्री फिरोज ने जेकेएसआरटीसी के एमडी को निर्देश दिये कि करगिल कालोनी छन्नीरामा लडकों के होस्टल से करबला हाउस तक बेहतर यातायात व्यवस्था करें तथा सीएपीडी निदेशक को पर्याप्त मात्रा में एलपीजी सिलेडर वितरण करने के लिए कहा।