5 Dariya News

पंजाब राज्य एससी कमीशन द्वारा एससी विद्यार्थियों से फीस लेने की खबरों का सु-मोटो-नोटिस

चेयरमैन ,पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड को 29 नंवबर को रिपोर्ट पेश करने के आदेश

5 Dariya News

चंडीगढ़ 14-Nov-2016

पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने एक पंजाबी समाचार पत्र मे 'एतकी दलित विद्यार्थियां नूं तारनी पवेगी परीक्षा फीस के शीर्षक अधीन प्रकाशित हुई अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों से फीस लेने की खबर का सु-मोटो-नोटिस लेते हुये चेयरमैन पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड को 29 नवंबर को कमीशन के सम्मुख समूची रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिये है।पंजाब एससी कमीशन के चेयरमैन श्री राजेश बाघा ने बताया कि प्रकाशित खबर से जानकारी मिली है कि दसवंी और 12वीं कक्षा के दलित विद्यार्थियों के साथ आमदन हद में भेदभाव हुआ क्योकि पिछले वर्षो दौरान परीक्षा फीस नही ली जाती थी उन्होने बताया नियमों और संविधान अनुसार अनुसूचित जाति वर्ग को मिले अधिकारों के साथ छेडछाड़ के मामले गंभीर है।श्री बाघा ने आगे बताया कि कमीशन अनुसूचित जातियों के कल्याण व बनते हक दिलाने के लिए वचनबद्ध है उन्होने कहा कि कमीशन अनुसूचित जाति से संबधित विद्यार्थियों से परीक्षा लेने के मामले को पूरी पारदर्शिता से हल करने को यकीनी बनाएगा।